पोर्ट आफ स्पेन। आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच क्वींस पार्क ओवल मैदान पर आइसीसी अंडर-19 विश्व कप मैच के दौरान भूकंप के झटके महसूस हुए। खिलाड़ी इससे अनजान थे और मैदान पर खेल जारी था। कमेंटेटरों ने झटके महसूस किए क्योंकि कमेंट्री बाक्स हिलने लगा। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई। कमेंटेटर एंड्रयू लियोनार्ड ने भूकंप के झटके को महसूस किया तो कहा, ‘मेरा मानना है कि हमारे आस-पास बाक्स में भूकंप आ रहा है। वास्तव में भूकंप आ रहा है। ऐसा लगा कि न केवल हमारे पीछे से एक ट्रेन जा रही है, बल्कि पूरा क्वींस पार्क ओवल मीडिया सेंटर हिल गया है।’

कहा जा रहा है कि भूकंप के झटके 15-20 सेकंड तक रहे। आयरलैंड के स्पिनर मैथ्यू हम्फ्रीस छठे ओवर की पांचवीं गेंद जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट को फेंक रहे थे, तभी मैच दिखा रहा फ्रंट-आन कैमरा हिलने लगा। खेल को रोका नहीं गया क्योंकि बेनेट ने मिड-आफ पर रक्षात्मक शाट खेला और फिर अगली गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजा। लूप न्यूज वेबसाइट की एक रिपोर्ट में कहा गया कि त्रिनिदाद एंड टोबैगो के पास शनिवार सुबह 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। यूडब्ल्यूआइ सिस्मिक रिसर्च सेंटर के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 9:40 बजे 10 किमी की गहराई पर आया

दोनों टीमें अपने-अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने के बाद प्लेट लीग में विश्व कप में 9-12 के स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही थीं। सलामी बल्लेबाज जैक डिक्सन (78) और कप्तान टिम टेक्टर (नाबाद 76) के अर्धशतकों और तेज गेंदबाज मुजामिल शेरजाद के 5/20 के शानदार प्रदर्शन की मदद से आयरलैंड ने 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट से विजेता बनकर उभरा। जिम्बाब्वे की ओर से ब्रायन बेनेट ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। वहीं डेविड बेनेट ने 35 और स्टीवन साल ने 24 रन बनाए। उसके सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए।

Advertisement