विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने के बाद दल बदल का सिलसिला शुरू हो चूका है विधानसभा चुनाव के पहले राज्य के कैबिनेट मंत्री व विधायक माइकल लोबो ने इस्तीफा दे दिया। लोबो के इस्तीफे के बाद शाम होते-होते एक अन्य भाजपा विधायक प्रवीण जान्त्ये ने भी विधायक पद से इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ दी। https://www.youtube.com/channel/UCOPAdN5hOPqRmrNhZ7v2p-A चैनल को लाइक करे फॉलो करे सब्स्क्राइब और सेयर जरूर करेलोबो व जान्त्ये दोनों ने आरोप लगाया कि गोवा भाजपा पूर्व सीएम व रक्षा मंत्री स्व. मनोहर पर्रिकर के आदर्शों से भटक गई है। लोबो के आरोप पर सीएम प्रमोद सावंत ने पलटवार किया है।
इस्तीफा देने के बाद लोबो ने उम्मीद जताई कि गोवा के कलंगट विधान सभा क्षेत्र की जनता मेरे इस फैसले का सम्मान करेगी। अगले कदम के बारे में जल्द निर्णय करेंगे। मेरी अन्य दलों के साथ बातचीत चल रही है। जिस तरह से व्यवहार हो रहा था उससे मैं दुखी हूं। पार्टी के कार्यकर्ता भी खुश नहीं हैं।
अब तक चार विधायकों ने छोड़ी भाजपा
लोबो के इस्तीफे के बाद गोवा की माइम सीट से भाजपा विधायक प्रवीण जान्त्ये ने भी विधायक पद से इस्तीफा सौंप दिया। भाजपा छोड़ने वाले प्रवीण जान्त्ये चौथे विधायक हैं। उनसे पहले माइकल लोबो ने पार्टी छोड़ी थी। उनके अलावा अलीना साल्दानहा ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है, https://www.facebook.com/Newstimes7.Bihar/ इस पेज को लाइक करे फॉलो करे और सेयर जरूर करेजबकि कार्लोस अल्मीडा ने कांग्रेस का। हालांकि लोबो ने अभी यह उजागर नहीं किया है कि वह किस पार्टी में जाने वाले हैं।
लोबो कई दलों से संपर्क में
लोबो ने कहा कि वह कई राजनीतिक दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं, लेकिन उनका भविष्य क्या है, इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। लोबो, प्रमोद सावंत कैबिनेट के अधिक मुखर सदस्यों में से एक थे।https://www.facebook.com/Newstimes7.Bihar/ इस पेज को लाइक करे फॉलो करे और सेयर जरूर करे इस्तीफा देने वाले तीसरे ईसाई विधायक हैं। उनका कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद से पार्टी ने एक अलग मोड़ लिया है।
दलबदल से सुशासन के एजेंडे को रोकने के प्रयास : सावंत
लोबो के मंत्रिमंडल से इस्तीफे पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, ‘कुछ दलबदल के जरिए लालच और निजी हितों के एजेंडे को पूरा करने के प्रयास हो रहे हैं, ये हमारे सुशासन के एजेंडे को बाधित नहीं कर सकते।’https://www.facebook.com/Newstimes7.Bihar/ इस पेज को लाइक करे फॉलो करे और सेयर जरूर करे