News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

भगवा साफा बांधकर दो मुस्लिम भाईयों ने सैकड़ों साल पुरानी तीन पीर बाबाओं की मज़ार पर की तोड़फोड़

बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. भगवा साफा बांधकर दो सेज मुस्लिम भाईयों ने सैकड़ों साल पुरानी तीन पीर बाबाओं की मज़ार पर तोड़फोड़ और आगजनी की. हालांकि डीएम और एसपी की सूझबूझ से शहर की फिजा बिगड़ने से बच गई. पुलिस ने दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे गहनता से पुलिस के अफसर पूछताछ कर रहे हैं. पकड़े गए दोनों भाई बिजनौर के शेरकोट इलाके के ही रहने वाले है.

पूरा मामला बिजनौर के शेरकोट इलाके का है, जहां पर रविवार शाम दो सगे भाई आदिल व कमाल ने हिन्दू धर्म का लिबास पहनकर सैकड़ों साल करते चले गए. इतना ही नहीं दोनों शातिर भाइयों ने मज़ार पर चढ़ी सभी चादरों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यही पता चला है कि माहौल को बिगाड़ने की नियत से दोनों सगे भइयो ने भगवा रंग का चोला पहनकर वारदात को अंजाम दिया.UP News: भगवा साफा बांधकर दो युवकों ने की तीन मजारों में तोड़फोड़, माहौल  बिगाड़ने की थी साजिश - two muslim youths ransacked three majars in bijnor  an attempt to disturb communal

टूटी मजारों की मरम्मत शुरू
जब दोनों भाई वारदात को अंजाम दे रहे थे तभी कुछ राहगीरों ने मज़ार पर तोड़ फोड़ करते हुए उन्हें देख लिया था. जिसकी वजह से आनन-फानन में बिजनौर डीएम और एसपी ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर  स्थिति को कंट्रोल में करते हुए तुरन्त टूटी तीनों मज़ारों पर मरम्मत का काम शुरू करा दिया. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया जिनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.पहले मुस्लिम भीड़ ने पीटा, फिर पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई के आरोप: 30 हिन्दू  परिवारों का पलायन

Advertisement

परिवार ने बताया मानसिक रोगी
एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि रविवार शाम साढ़े चार बजे के करीब शेरकोट इलाके के जलाल शाह मजार पर तोड़फोड़ की सूचना मिली। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो सूचना मिली कि घोसियावाला गांव में भूरे लाल शाह की मजार पर तोड़फोड़ की गई है. इसके बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि दो भाई मोहम्मद कामिल और मोहम्मद आदिल ने तोड़फोड़ की है. उसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि परिवार का कहना है कि दोनों मानसिक रोगी है.

Advertisement

Related posts

नहीं बनी बात आंदोलन को मजबूर किसान ,दिल्ली बॉर्डर पर डटे रहेंगे

News Times 7

भारत की जमीं पर चीन का कब्ज़ा मैकमोहन लाइन करीब बसाया गांव,अरुणाचल प्रदेश में घुसा चीन

News Times 7

प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की कांग्रेस ने

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़