बिहार में भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है बताया जा रहा है भाजपा की एक विधायक ने पार्टी से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। राज्य की नरकटियागंज विधानसभा सीट से विधायक रश्मि वर्मा ने रविवार को अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत बताई है। हालांकि भाजपा ने उनसे अपना त्यागपत्र वापस लेने का आग्रह किया है।
नरकटियागंज निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली रश्मि वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके हाथ में स्पीकर को संबोधित त्यागपत्र था। 53 वर्षीय विधायक की शादी जमींदार परिवार में हुई है, जो पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर एस्टेट के मालिक हैं।https://www.youtube.com/channel/UCOPAdN5hOPqRmrNhZ7v2p-A चैनल को लाइक करे फॉलो करे सब्स्क्राइब और सेयर जरूर करे
कोई राजनीतिक कोण नहीं
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि विधायक को विधानसभा अध्यक्ष को त्यागपत्र सौंपने से रोका गया और उनसे इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया गया। साथ जायसवाल ने मीडिया से कहा कि यह स्पष्ट करने की आवश्यकता है कि उन्होंने पारिवारिक कारणों से आवेग में आकर इस्तीफा देने का निर्णय लिया और इस प्रकरण में कोई राजनीतिक कोण नहीं है।https://www.facebook.com/Newstimes7.Bihar/ इस पेज को लाइक करे फॉलो करे और सेयर जरूर करे
राज्य में भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू के साथ मिलकर सत्ता में है। रश्मि ने 2014 में एक उप-चुनाव में भी भाग्य आजमाया था और एक साल बाद ही कांग्रेस से अपनी सीट हार गई, लेकिन 2020 के विधानसभा चुनावों में इसे वापस ले लिया। वर्मा 2020 में चुनाव के तुरंत बाद चर्चा में थीं, जब उन्हें जबरन वसूली का कॉल आया था। पिछले महीने दिल्ली में एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक उनके भाई को उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर लीक के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।https://www.facebook.com/Newstimes7.Bihar/ इस पेज को लाइक करे फॉलो करे और सेयर जरूर करे