News Times 7
अर्थव्यवस्थाबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

भारतीय रेलवे ने प्रीमियम और तत्‍काल टिकट के नाम पर यात्रियों से की मात्र छह में की 577 करोड़ कमाई

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे को तत्‍काल प्रीमियम से पिछले छह माह में 577 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. कोरोना से पहले इस मद से रेलवे को तीन गुना कमाई की थी. पिछले छह माह की कमाई को देखते हुए यह लगभग तय है कि तत्‍काल प्रीमियम से इस वर्ष कमाई रेलवे को कुल कमाई 1000 करोड़ से अधिक की होगी.

रेलवे द्वारा कुछ कुछ चुनिंदा ट्रेनों की पहचान की गयी है, जिनकी मांग अधिक है, इन ट्रेनों में तत्काल कोटे के के तहत मौजूदा सीटों को 50 फीसदी प्रीमियम तत्काल कोटा के रूप में निर्धारित किया गया है और इसे परिवर्तनशील मूल्य पर बुक किया जा रहा है. यानी जैसे जैसे सीटें कम होती जाएंगी, किराया बढ़ता जाएगा. यह एक स्लैब आधारित किराया योजना है, जहां 10 फीसदी सीटों के प्रत्येक स्लैब के बाद किराया 20 फीसदी बढ़ जाता है और यह अधिकतम तत्काल किराया का तीन गुना हो सकता है. यह व्‍यवस्‍था रेलवे ने अक्‍तूबर 2014 से लागू की है.Indian Railway: IRCTC पर तत्काल बुकिंग के लिए अपनाएं ये ट्रिक, कभी मिस नहीं  होगा टिकट - Indian Railway tatkal ticket booking through IRCTC app know  easy trick of auto saving passenger

सामान्‍य दिनों में 1500 करोड़ से अधिक की होती है कमाई

Advertisement

संसद में रेलवे मंत्रालय द्वारा दिए गए जवाब के अनुसार रेलवे की प्रीमियम तत्‍काल से कोरोना से पहले यानी वर्ष 2019-20 में 1660 करोड़ की कमाई हुई है. वहीं कोरोना की पहली लहर के दौरान 355 करोड़ रुपये और 2021-22 में 726 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इस वर्ष जून तक 577 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है.know how to book tatkal train ticket in railway with simple online process  mkph | अब ब्रोकर से टिकट बुक कराने की नहीं पड़ेगी जरूरत, इस प्रोसेस से खुद  करें तत्काल ट्रेन

टिकट कैंसिल करने में नहीं होता कोई रिफंड

तत्काल कोटे की तरह, प्रीमियम तत्काल कोटा अग्रिम आरक्षण अवधि से केवल एक या दो दिन पूर्व बुक किया जाता है, इसलिए प्रीमियम तत्काल कोटे के तहत बुक किए गए कन्फर्म टिकट के लिए किराए का कोई रिफन्ड नहीं दिया जाता है. बहरहाल, गाड़ियों के रद्द होने, आंशिक रूप से कन्फर्म सीट वाले आरक्षण आदि के मामले में नियमानुसार रिफन्ड प्रदान किया जाता है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

पांच चुनावी राज्यों में 1,760 करोड़ रुपये से अधिक के सम्पति जब्त

News Times 7

बिहार में भी राजस्‍थान की तरह लागू होगी पुरानी पेंशन योजना? सरकार ने सदन में साफ की स्थिति

News Times 7

सरकार और किसानों के बीच 4 में से इन 2 मुद्दों पर बनी सहमति…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़