News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

लकड़ी के घोड़े पर बैठकर खुद को झांसी की रानी समझने वाली कंगना को मुकेश खन्ना ने जम के लताड़ा-बोले

खुद के ऊपर राष्ट्रवादी का मुहर लगा दुसरो को खालिस्तानी कहने वाली विवादित अभिनेत्री कंगना रनौत को अब बॉलीबुड के लोगो ही जम के लताड़ा है,अभिनेत्री कंगना रणौत के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में एफआईआर दर्ज की गई है। एक विवाद खत्म नहीं होता कि कंगना दूसरे वाद-विवाद का हिस्सा बन जाती हैं। और इस वजह से कई फिल्मी सितारे भी कंगना पर जमकर निशाना साधते हैं। अब कंगना के खिलाफ एक्टर मुकेश खन्ना की भी प्रतिक्रिया आई है। मुकेश खन्ना ने अपने वीडियो में वीर दास के साथ कंगना को भी जमकर लताड़ा है। मुकेश खन्ना ने तो कंगना से अवॉर्ड वापस लेने की बात भी कही है।कंगना रनौत पर बुरी तरह बरसे 'शक्तिमान', कहा- लकड़ी के घोड़े पर बैठकर खुद को  झांसी की रानी बोलने वाली..' | mukesh khanna angry reaction on kangana  ranaut independence ...

मुकेश खन्ना वीडियो में कहते हैं, ‘सर, आपने वीर दास का खुला विरोध किया, लेकिन उसके खिलाफ आपने कुछ नहीं बोला जिन्होंने कहा कि हमारे देश को आजादी भीख में मिली थी। ऐसे बद्तमीज इंसान सिर्फ तालियां बटोरते हैं। मैं मर्द से लड़ सकता हूं, लेकिन एक महिला से बिल्कुल नहीं लड़ सकता, ये मेरी फितरत में नहीं है। मैं आमतौर पर लड़ने में विश्वास नहीं रखता हूं। कई लोगों ने मुझे गलत समझना शुरू कर दिया। लोग कह रहे थे कि लगता है कि सर आप भी उसी पार्टी से जुड़े हुए हैं। मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि देश के खिलाफ जो भी होगा मैं उसका खिलाफ बोलूंगा।मुकेश खन्ना ने कंगना के 'भीख' वाले बयान पर साधा निशाना, कहा- क्या ये अवॉर्ड  का साइड इफेक्ट है? | Actor Mukesh Khanna Slammed Kangana Ranaut bheekh  remark and criticism it was

मुकेश खन्ना कहते हैं, ‘ये कहना कहां तक ठीक है कि स्वतंत्रता हमें भीख में मिली। उनका ये बयान चापलूसी से प्रेरित है, बहुत ही बचकाना है। पद्मा अवॉर्ड का साइड इफेक्ट है। अगर हमें 1947 में आजादी नहीं मिली थी तो क्या हम लोगों ने 60 साल गुलामी में जिये हैं? मैं तो अभी भी कहता हूं हम अब भी गुलामी में जी रहे हैं। अगर आप ये कहते हो कि आजादी 1947 में नहीं मिली तो आपने चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रांतिकारियों का अपमान किया है। अंग्रेजों को डराने में क्रांतिकारियों की अहम भूमिका रही है। आपके पास ऐसा बोलने का अधिकार नहीं है। सुभाष चंद्र बोस से तो आरएसएस के नेता भी जाकर मिलते थे। मैं भी कहता हूं कि सिर्फ गांधी और नेहरू की वजह से आजादी नहीं मिली।’mukesh khanna on kangana ranaut statement: कंगना रनौत पर भड़के मुकेश खन्ना,  'भीख में मिली आजादी' पर बोले- बचकाना हैं, विवादित बयान देना बंद करें -  mukesh khanna calls kangana ...

Advertisement

मुकेश खन्ना अपने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखते हैं, देश का अपमान करने के मामले में ये मोहतरमा तो वीर दास से दस कदम आगे बढ़ गई हैं। खुद को झाँसी की रानी कहलाना पसंद करती हैं। लकड़ी की काठी, काठी का घोड़ा पर बैठ कर मणिकर्णिका फिल्म करती है और यही मणिकर्णिका उन असंख्य क्रांतिकारियों का अपमान कर रही है जिन्होंने अपनी मात्रभूमि को स्वतंत्र कराने में अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए ! लानत है ऐसे शख़्स पर !! क्या ऐसे लोगों को पद्म अवार्ड मिलना चाहिए? मेरे हिसाब से ये पद्म अवार्ड का अपमान है!

बता दें, मुकेश खन्ना इससे पहले भी कंगना रणौत पर भड़क चुके हैं। बता दें, अभिनेत्री कंगना रणौत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। जिसमें उनके सभी सोशल मीडिया पोस्ट को भविष्य में सेंसर करने की मांग की गई है। सेंसर की मांग का कारण ये है भी है कि एक्ट्रेस कई बार सोशल मीडिया पर कई विवादित और भड़काऊ पोस्ट कर चुकी हैं।कंगना के 'भीख' वाले बयान पर Mukesh Khanna ने लिखा पोस्ट, कहा ''पद्म अवॉर्ड  का Side Effect था''

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर जारी है जुल्म, इस्कॉन के आह्वान पर दुनिया भर के इस्कॉन श्रद्धालु हमले के खिलाफ सड़क पर उतरे

News Times 7

झारखंड के बोकारों से16 साल बाद गिरफ्तार 13 पुलिसवालों का हत्यारा नक्सली चंद्र मांझी

News Times 7

राजनीतिक मजबूरी मे प्रधानमंत्री मोदी से नितीश कुमार ने की मुलाकात पर जानिए क्यों?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़