News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

देश में बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर भड़के भाजपा सांसद वरुण गाँधी

देश में बेरोगारी एक मुद्दा ही नहीं अभिशाप बन गई है 2014 से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार आने के बाद नोटबंदी ,जीएसटी और कोरोना की वजह से बेरोजगारों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है ,अपने वादों को ही ठेंगा दिखने वाले प्रधानमंत्री को अब उनके सांसद ही आईना दिखा रहे हैBJP से नाराज़ वरुण गांधी ने दिखाए बागी तेवर, लिया ये अहम फैसला - Loksevanews

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगार युवाओं की परेशानी को देखते हुए देश की परीक्षा प्रणाली पर कड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ तो देश में सरकारी नौकरियां नहीं हैं, वहीं दूसरी तरफ यदि कुछ नौकरियों के लिए परीक्षाएं आयोजित भी की जाती हैं तो उनमें इतना भ्रष्टाचार हो जाता है कि युवाओं को लंबे समय तक नौकरी नहीं मिलती और उन्हें परेशान होना पड़ता है। उन्होंने सवाल किया है कि आखिर देश का युवा इन परिस्थितियों को कब तक बर्दाश्त करे। वरुण गांधी की इस टिप्पणी को उत्तर प्रदेश में यूपी टीईटी परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार से जोड़कर देखा जा रहा है।

गुरुवार को को एक ट्वीट करते हुए पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि अब देश में सरकारी नौकरियां नहीं निकल रही हैं। बेहद कम नौकरियों के लिए युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं और परीक्षाएं कराई जाती हैं। लेकिन इन परीक्षाओं में भी बहुत अव्यवस्था होती है। कभी प्रश्नपत्र लीक हो जाता है, तो कभी परीक्षाओं का परिणाम घोषित नहीं किया जाता है। उन्होंने रेलवे की एक परीक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि रेलवे में ग्रुप-डी की परीक्षाओं को समाप्त हुए दो वर्ष से अधिक का समय हो गया है, लेकिन इसका परिणाम अब तक घोषित नहीं किया गया है। इस परिणाम का इंतजार करोड़ों युवा आज तक कर रहे हैं।Varun Gandhi statement on his exclusion from BJP national executive  committee

Advertisement

भारतीय सेना में नौकरी को युवाओं में एक बड़े अवसर के रूप में देखा जाता है। लेकिन भाजपा सांसद ने आरोप लगाया है कि अब भारतीय सेना के लिए होने वाली परीक्षाओं में भी अव्यवस्था होने लगी है। इससे युवाओं में भारी निराशा पैदा हो रही है। उन्होंने पूछा है कि आखिर देश का युवा इन परिस्थितियों को कब तक बर्दाश्त करे। वरुण गांधी ने ग्रामीण भारत में युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों पर चिंता जताते हुए कहा कि ग्रामीण युवाओं के लिए सरकारी नौकरियां ही रोजगार का सबसे प्रमुख साधन होती हैं, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन समय के साथ-साथ सरकारी क्षेत्र में नौकरियां कम होती जा रही हैं, जिससे ग्रामीण युवा के लिए रोजगार के अवसर घटते जा रहे हैं और जिससे उनमें आक्रोश पैदा हो रहा है।Varun Gandhi 41 साल के हुए, राजनीतिज्ञ ही नहीं बेहतरीन लेखक भी, तीन किताबें  आ चुकीं

उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में केवल उत्तर प्रदेश में 17 परीक्षाएं रद्द की जा चुकी हैं। इससे युवाओं के मन में भारी निराशा पैदा हुई है। यूपी टीईटी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने पर हुई कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक केवल छोटे-छोटे लोगों पर ही कार्रवाई हुई है, असली अपराधी अभी भी छिपे हुए हैं और पुलिस अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है। परीक्षाओं में हो रही घोर अनियमितताओं का मामला उठाते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को नियमित और अच्छी प्रक्रिया से पूरी करने के लिए नियमों में बदलाव किया जाना चाहिए और उन्हें कड़ाई से लागू किया जाना चाहिए।

हाल ही में उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हो गए थे, जिसके कारण आनन-फानन में परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। इससे लाखों युवाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।वरुण गांधी ने सरकार से की किसानों का दर्द समझने की अपील » BeforePrint News  | Hyperlocal News Hindi

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

लखनऊ के में जारी है दंगल ,कन्नौज जा रहे अखिलेश को पुलिस ने लिया हिरासत में

News Times 7

झारखंड के हटिया रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप ,रैंडम टेस्टिंग में कोरोना के 55 मामले आए सामने

News Times 7

बालू के अवैध उत्खनन और गैर कानूनी काम में लगे पूर्व डीएसपी तनवीर अहमद ने जमा की अकूत संपत्ति EOU के खुलासे पर जमा हुई सम्पति

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़