News Times 7
चुनावटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

छत्‍तीसगढ़ की 70 सीटों पर 70.60% हुआ मतदान तो, MP में 74.31% रहा,3 दिसंबर को उम्मीदवारों की किस्‍मत का होगा फैसला

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को कुल 74.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने  मताधिकार का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग की अधिकृत वेबसाइट के मुताबिक पड़ोसी राज्‍य छत्‍तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के दौरान 70 विधानसभा सीटों पर 70.60 प्रतिशत वोटिंग हुई. तीन दिसंबर को सभी उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला होना है. नक्सल प्रभावित मध्‍य प्रदेश के बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों में मतदान तीन बजे समाप्त हो गया, जबकि राज्य के बाकी इलाकों में मतदान शाम छह बजे तक जारी रहा. इसी तर्ज पर चुनाव आयोग की तरफ से छत्‍तीसगढ़ के लिए भी तैयारियां की गई थी

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी 230 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. उन्होंने बताया कि बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित बैहर सीट पर 84.81 प्रतिशत, लांजी में 75.07 प्रतिशत और परसवाड़ा में 81.56 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक 86.19 प्रतिशत मतदान नीमच जिले के जावद में और सबसे कम 50.41 प्रतिशत मतदान भिंड में हुआ

राज्य में चुनावी मैदान में कुल 2,533 उम्मीदवार हैं, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती एवं कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं. मुरैना में मतदान के बाद गोली चलने से एक शख्स घायल हो गया है. उसके पैर में गोली लगी है. दूसरी ओर, जबलपुर में दो राजनीतिक दलों में जबरदस्त टकराव की खबर आई.

Advertisement
जबलपुर की पूर्व विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओ में संघर्ष हुआ. इस दौरान जमकर फायरिंग भी हुई. यहां कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हवाई फायरिंग की. उपद्रव में एक पुलिस कर्मी सहित भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर के साथी घायल हो गए
Advertisement

Related posts

भाजपा राक्षसों, दानवों, रावण, दुर्योधन, दुशासन, अशांत और आतंकी लोगों की पार्टी – ममता बनर्जी

News Times 7

ई-चालान को लेकर बडा अपडेट- बिहार के इन 12 जिलों में अब कटेगा ई-चालान, ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में लगा होगा कैमरा

News Times 7

कोवीड को देखते हुए सरकार को ऑक्सीजन की बढी चिंता, राज्यों को जारी की नई एडवायजरी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़