Jaya Kishori Clarification on Keeping Leather Bag Allegations: सुप्रसिद्ध गायिका, कथावाचल और भक्तों को भगवत गीता सुनाने वाली जया किशोरी Dior के लग्जरी हैंडबैग के साथ देखे जाने के बाद विवादों में आ गई हैं. दावा किया जा रहा है कि ये लग्जरी बैग गाय की चर्बी से बनता है, जिसे जया किशोरी लेकर घूम रही हैं. इस Christian Dior ब्रांड के हैंडबैग की कीमत 2 लाख रुपए है. इसपर अब उन्होंने अपनी सफाई दी है. कथावाचक का कहना है कि ‘मुझे जो चीज पसंद आती है, बाकी लोगों की तरह मैं भी उसे खरीदती हूं.’ लेकिन उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि उन्होंने कभी चमड़ा इस्तेमाल नहीं किया और न ही वो करेंगी. जया किशोरी ने कहा कि उनका बैग लेदर का नहीं है. वह कस्टमाइज बैग रखती हैं, इसलिए उस पर उनका नाम भी लिखा है. यह पहला मौका नहीं है,
कमाओ और दूसरों को ट्रोल मत करो
29 साल की मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने मंगलवार को कहा, “कड़ी मेहनत करो, कमाओ और दूसरों को ट्रोल मत करो.” इसके साथ ही जया ने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने कुछ भी त्याग नहीं किया है और वह एक सामान्य लड़की हैं, न कि साध्वी.’ Dior ‘बुक टोटे’ को लेदर से बने होने के दावों पर किशोरी ने कहा कि उन्होंने कभी भी अपनी ज़िंदगी में लेदर का इस्तेमाल नहीं किया.
उन्होंने कहा, “यह एक कस्टमाइज्ड बैग है. इसमें कोई लेदर नहीं है और कस्टमाइज्ड का मतलब है कि आप इसे अपनी मर्जी के अनुसार बनवा सकते हैं. इसीलिए मेरे नाम को भी इस पर लिखा गया है. मैंने कभी लेदर का इस्तेमाल नहीं किया, और न ही कभी करूंगी. जो लोग मेरी ‘कथा’ में आए हैं, वे जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ ‘मोह माया’ है, पैसे मत कमाओ या सब कुछ छोड़ दो. मैंने कुछ भी नहीं छोड़ा है, तो मैं आपको ऐसा कैसे कह सकती हूं?
मैं भी गृहस्थ जीवन जीना चाहती हूं
किशोरी ने खुद को “सामान्य लड़की” बताते हुए कहा कि एक अच्छा जीवन जीने के लिए पैसे कमाना ज़रूरी है. उन्होंने कहा, “मैंने पहले दिन से ही स्पष्ट कर दिया है कि मैं संत, साधु या साध्वी नहीं हूं. मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, और मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं. मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें. मैं भी गृहस्थ जीवन जीना चाहती हूं.” जया किशोरी ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि वह एक आरामदायक जीवन जीने और अपने परिवार और दोस्तों को बेहतर जीवन देने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं. उन्होंने यह भी साफ किया कि उनके कुछ सिद्धांत हैं, जिनमें लेदर का इस्तेमाल न करना शामिल है. जया किशोरी ने कहा, “राजाओं ने भी आभूषण पहने हैं. असली आध्यात्मिकता का सार यह है कि आप चीजों के मालिक हो सकते हैं, लेकिन ऐसा ना हो कि चीजें आपको कंट्रोल करने लगे
बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में भी जया किशोरी ने खुलासा किया था कि उन्हें महंगे फोन का शौक है. वह आईफोन सीरीज के फोन रखती हैं. उनकी कोशिश होती है कि आई फोन सीरीज का लेटेस्ट मॉडल उनके पास हो.