News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़मौसम 

मानसून के ख़त्म होने पर भी क्यों हो रही है देश भर में मुसलधार बारिश जानिये इसके कारण ?

देश भर में मानसून तो ख़त्म हो गया लेकिन मानसून ख़त्म होने के बाद भी बारिस कहर मचा रही है, देश के कई इलाकों में अब भी भारी बारिश हो रही है. बीते दिनों दिल्ली के साथ-साथ केरल, मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में भारी बारिश हुई. इस कारण कई जगहों से जानमाल के नुकसान भी खबर आई. उत्तराखंड में बीते दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से अब तक 46 लोगों की मौत हो गई है जबकि 11 लोग लापता हैं.

Delayed monsoon causes depletion of groundwater level । मॉनसून में देरी,  गिरता भू-जल स्तर और भट्टी की तरह तपती धरती

आखिरी क्यों आई है ये तबाही?
उत्तर से लेकर दक्षिण तक देश में आई इस तबाही के लिए वैज्ञानिक कई कारणों को जिम्मेवार मानते हैं. उनका कहना है कि देर से मानसून के लौटने और कई जगहों पर कम दबाव क्षेत्र बनने के कारण यह बारिश हो रही है.

Advertisement

 

अक्टूबर में नहीं होती है बारिश
आमतौर पर सितंबर तक मानसून लौट जाता है. अक्टूबर मौसम परिवर्तन का माह होता है. इस दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून लौटता है. दूसरी तरफ, पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbances) इस समय देश के सुदूर उत्तरी हिस्से के स्थानीय मौसम पर असर डालना शुरू करता है. इस कारण इन इलाकों में बारिश या फिर बर्फबारी होती है. इसी कारण बीते एक सप्ताह के दौरान लद्दाख और कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है.weather Update यूपी और दिल्‍ली में अगले कुछ दिन होगी तेज बारिश, जानें अन्‍य  राज्‍यों का हाल - weather update monsoon covers the country heavy rain  expected in Bihar, Himachal and Uttar

वैज्ञानिकों के मुताबिक बीते सप्ताह एक साथ दो निम्न दबाव क्षेत्र, एक अरब सागर में और दूसरा बंगाल की खाड़ी में, विकसित हुए. इस कारण ही केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हुई.

Advertisement

 

17 सितंबर से लौटने लगता है मानसून
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक चार महीने तक सक्रिय रहने वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून अक्टूबर की शुरुआत में लौट जाता है. लौटने के दौरान इस कारण गरज के साथ छींटे और छिटपुट बारिश होती हैHeavy Rain Alert In South State And Weather Report Of Other States -  Weather Updates: कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, गुजरात तट पर दिख सकता  है हिका तूफान का असर

इस रिपोर्ट के मुताबिक इस साल मानसून के लौटने का समय छह अक्टूबर से शुरू हुआ जबकि सामान्य वर्षों में ऐसा 17 सितंबर से शुरू हो जाता है. इस कारण अन्य सालों में सितंबर के अंतिम दिनों में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होती है. अभी तक पश्चिमी, उत्तरी, मध्य और पूर्वी भारत से मानसून पूरी तरह लौट गया है. हालांकि यह अब भी दक्षिणी प्रायद्वीप में सक्रिय है. इस कारण ही केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में बीते 10 दिनों में भारी बारिश हुई है.

Advertisement

HaryanaCommonManIssue, Haryana monsoon update now monsoon will be active in  Haryana from today raining in low pressure areas

मानसून लौटने में देरी
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा का कहना है कि दक्षिणी पश्चिमी मानसून के लौटने में हो रही देरी के कारण ओडिशा, उत्तर पूर्व और दक्षिण भारत में बारिश हो रही है. सामान्य तौर पर मध्य अक्टूबर तक मानसूनी हवा अपनी दिशा बदल देते हैं. मौसम के जानकारों का कहना है कि इस साल उत्तर पूर्वी मानसून के लौटने की शुरुआत 25 अक्टूबर से शुरू होने वाली है.दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, यूपी सहित इन राज्यों में भारी बारिश की  चेतावनी, जानें- मौसम का ताजा अपडेट -

 

Advertisement

आने वाले दिनों में भी होगी भारी बारिश
वैसे तो जिस कम दबाव क्षेत्र के कारण केरल में भारी बारिश हुई थी वह अब कमजोर पड़ गया है. लेकिन मध्य भारत में अभी ऐसा क्षेत्र बना हुआ है. इस कारण उत्तरी भारत में इस सप्ताह अच्छी बारिश हो सकती है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक इस कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है. इन इलाकों के लिए आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है.इसके पूर्वोत्तर के इलाके में बुधवार को भारी बारिश की संभावना है. ऐसा बंगाल की खाड़ी से उठे मजबूत दक्षिणी पश्चिमी हवाओं के कारण हो सकता है.Weather Forecast Today: बारिश और बाढ़ से कई राज्यों में तबाही, महाराष्ट्र  में 192 मौतें, इन राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट - Weather forecast Today  27 july IMD alert for Heavy

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

अडानी-हिंडनबर्ग विवाद पर कांग्रेस पर बरसे शाह कहा- BJP के पास छिपाने को कुछ नहीं

News Times 7

मनीष स‍िसोद‍िया ने कहा CBI हेडक्वार्टर बन चुका है BJP हेडक्वार्टर

News Times 7

इसरो के वैज्ञानिक ने कहा- मुझे कभी जहर देकर तो कभी घर में सांप छोड़कर हत्या की कोशिश की गई…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़