News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

झारखण्ड में जारी है गठबंधन में तकरार ,कांग्रेस नेता ने RJD को बताया बिहार की पार्टी

झारखण्ड में कांग्रेस और राजद की तकरार जारी है नेताओ के बयान सहयोगी पार्टी के लिए जहर बन के निकल रहे है, दरअसल, झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता रामेश्‍वर उरांव ने महागठबंधन के घटक दल राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) को बिहार की पार्टी बता दिया. राजद ने उनके बयान पर तीखा पलटवार किया है. पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्‍यक्ष अभय सिंह ने रामेश्‍वर उरांव को महागठबंधन धर्म का पालन करने की नसीहत देते हुए कहा कि रामेश्‍वर उरांव को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था.झारखंड में भी कलह: कांग्रेस नेता ने RJD को बताया बिहार की पार्टी, राजद  प्रदेश अध्‍यक्ष ने दिखाया आईना – सच्चा दोस्त न्यूज़

रामेश्‍वर उरांव मनिका में एक सभा को संबोधित करते हुए लातेहार में राजद के जनाधार को लेकर यह टिप्‍पणी की थी. झारखंड राजद ने उनके इस बयान पर तीखी टिप्‍पणी की है. राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष अभय सिंह ने कहा कि ऐसा गैर जिम्‍मेदाराना बयान वरिष्‍ठ मंत्री को शोभा नहीं देता है. उन्‍होंने आगे कहा कि झारखंड में तेजस्‍वी यादव की सक्रियता से अन्‍य दलों में बेचैनी होना स्‍वाभाविक है. इसी के रिएक्‍शन में ऐसे बयान दिए जा रहे हैं. अभय सिंह ने रामेश्‍वर उरांव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अकेले चुनाव लड़ते तो उन्‍हें पता चल जाता है. वह महागठबंधन के सहयोग से जीते हैं.Jharkhand Politics | झारखंड में बयानबाजी को लेकर कांग्रेस और राजद में ठनी,  खाद्य और आपूर्ति मंत्री के बयान की राजद नेताओं ने की कड़ी आलोचना |  Navabharat ...

रामेश्‍वर उरांव के बयान पर तल्‍खी बढ़ता देख झारखंड कांग्रेस के अध्‍यक्ष राजेश ठाकुर ने मामले को शांत करने का प्रयास किया. उन्‍होंने कहा कि राजद के अस्तित्‍व को नकारा नहीं जा सकता है. राजद का प्रदेश में जनाधार है. इसका सबूत यह है कि राजद कोटे से झारखंड सरकार में एक मंत्री हैं. राजेश ठाकुर ने आगे कहा कि रामेश्‍वर उरांव ने किस संदर्भ में यह बात कही उन्‍हें नहीं मालूम है. हालांकि, उन्‍होंने इतना जरूर कहा कि रामेश्‍वर उरांव की बातों का मतलब कुछ और होगा, लेकिन उसके मायने कुछ और निकाले गए हैं.Effect of discord between RJD and Congress in Bihar has started showing in  Jharkhand as well

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

क्या सियासी संकट में फंस जाएगी शिवसेना या हो जाएगी दो-फाड़,40 विधायकों के साथ बागी एकनाथ शिंदे का दावा

News Times 7

दिल्ली के दो गुंडो के हाथों में बंगाल को नहीं सौंप सकते – ममता बनर्जी

News Times 7

भारत में पहली बार दिल्ली से हरियाणा के बीच सरकार चलाएगी स्काईबस ,जानिये पूरा प्लान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़