News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

हत्या के आरोपी केन्‍द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष म‍िश्रा पुलिस के सामने कर सकते है सरेंडर

लखीमपुर हत्याकांड के आरोपी केन्‍द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष म‍िश्रा आज पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर सकते है, आखिर ऐसा क्‍या हुआ क‍ि ह‍िंसा के चार द‍िन बाद अशीष स‍िंह खुद इस मामले में स‍रेंडर कर सकते हैं. आपको बता दें क‍ि लखीमपुर खीरी में ज‍िन चार किसानों की गाड़ी से कुचलकर हत्या की गई थी. उसमें से तीन क‍िसानों के शवों का अंत‍िम संस्‍कार मंगलवार को कर द‍िया गया था. एक क‍िसान के पर‍िवार ने दोबारा पोस्‍टमार्टम करने की मांग की थी ज‍िसके बाद बुधवार सुबह चौथे क‍िसान का भी अंत‍िम संस्‍कार कर द‍िया गया.

Lakhimpur Kheri Violence Justice Madan Lokur on Priyanka Gandhi arrest -  Lakhimpur Violence: प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर रेस्ट हाउस में रखना अवैध,  असंवैधानिक भी- जस्टिस मदन लोकुर ...

बताया जा रहा है क‍ि लखीमपुर खीरी में हिंसा में जान गंवाने वाले बहराइच के किसान गुरविंदर सिंह का बुधवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे पहले परिजन की मांग पर शव का दूसरी बार पोस्टमार्टम किया गया. सूत्रों से म‍िली जानकारी के अनुसार, गुरविंदर सिंह की दूसरी पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट में भी गोली न मिलने के बात सामने आ रही है ज‍िसकी वजह से आशीष म‍िश्रा सरेंडर की चर्चा है. गुरविंदर सिंह के शव से गोली का निशान न मिलने के चलते अब दुर्घटना में मौत का केस चलेगा. दुर्घटना से मौत जमानती अपराध है. यह बड़ी वजह है क‍ि आशीष म‍िश्रा सरेंडर कर सकते है. बताया जा रहा है क‍ि विवेचना के दौरान हत्या की धारा हट सकती है.Who is Ashish Mishra, son of Union state Home Minister ajay mishra teni? |  जिन आशीष मिश्र पर हत्या का केस दर्ज हुआ, वे लखीमपुर में परिवार का बिजनेस  संभालते हैं, चुनाव

Advertisement

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले किसान गुरविंदर सिंह का उनके परिजनों की मांग पर मंगलवार-बुधवार की रात दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम की निगरानी के लिए चिकित्सकों का एक विशेषज्ञ पैनल लखनऊ से आया था. इस पैनल के निर्देशन में ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की जाएगी.Big exclusive how crowd gathered in lakhimpur know what lucknow range ig  laxmi singh said - Big Exclusive: लखीमपुर में कैसी जुटी भीड़ और कौन ही इस  ह‍िंसा के पीछे? जानें क्‍या

गौरतलब है कि रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में जान गंवाने वालों में दो किसान बहराइच के भी थे. इनमें से गुरविंदर सिंह ‘ज्ञानी जी’ (22) के परिजनों और किसान संगठनों ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि गुरविंदर की मौत कनपटी पर गोली लगने से हुई है लेकिन लखीमपुर से आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने का जिक्र नहीं है. परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था और दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की थी. मंगलवार शाम किसान नेता राकेश टिकैत भी अपने लाव लश्कर सहित बहराइच के मोहरनिया गांव पहुंचे थे. सरकार ने दोबारा पोस्टमार्टम की अनुमति देते हुए लखनऊ से पांच विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल हेलीकॉप्टर से बहराइच भेजकर पोस्टमार्टम कराया. बुधवार तड़के करीब चार बजे पोस्टमार्टम सम्पन्न होने के बाद सुबह ही गांव में अंतिम संस्कार करा दिया गयाKnow the truth of viral video claimed to be son of ajay mishra teni ashish  running from the car uppm | Fact Check: जीप से उतरकर भागता शख्स केंद्रीय  मंत्री अजय मिश्रा

हालांकि दोबारा हुए पोस्टमार्टम में किसान को गोली लगने की पुष्टि हुई या नहीं, अभी यह बात सामने नहीं आई है. जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र सिंह ने कहा कि लखीमपुर की घटना में मारे गए बहराइच निवासी गुरविंदर सिंह के परिवार ने पोस्टमार्टम पर संदेह जताते हुए शव के दोबारा पोस्टमार्टम का अनुरोध किया था. किसान संगठन भी दोबारा पोस्टमार्टम की बात कह रहे थे. राज्य सरकार की अनुमति के बाद दोबारा पोस्टमार्टम किया गया और निष्पक्षता तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई है.

Advertisement

लखीमपुर केस के केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज  - FIR registered against Ashish Mishra son of Union Minister Ajay Mishra of  Lakhimpur case NTC - AajTak

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि मृतक किसान के शव का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह उनके गांव मोहरनिया में कराया गया है. दाह संस्कार के समय किसान नेता राकेश टिकैत और उनके सहयोगी किसान संगठन के नेता, गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार, जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह समेत पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

इंसानों के साथ ही सांप इन आठ चीजों से बेहद डरते हैं

News Times 7

50 यात्रियों को लेकर जा रही मेट्रो बस के ड्राइवर को आया हॉर्ट अटैक ,मौके पर हुई मौत,अनियंत्रित हुई बस ने छह यात्रियों को रौंदा

News Times 7

ट्विटर पर भड़के राहुल कहा – ट्विटर भारत में कारोबार नहीं कर रहा है, वह राजनीति की दिशा तय कर रहा है

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़