News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

गुजरात के गांधीनगर नगर निगम चुनाव में आप की इंट्री से भाजपा और कांग्रेस का बिगड़ा खेल, भाजपा के 36 तो कांग्रेस के 3 वही आप ने भी खोला खाता

गुजरात के गांधीनगर में नगर निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस का खेल आम आदमी पार्टी ने बिगाड़ दिया है, गांधीनगर नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भरूच सीट पर जीत का परचम लहरा दिया है. वहीं, कुल 44 में भारतीय जनता पार्टी ने 36 सीटें अपने नाम कर ली हैं. जबकि, कांग्रेस ने 3 और आम आदमी पार्टी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है. गुजरात का यह चुनाव त्रिशंकु साबित होता नजर आ रहा था. कहा जा रहा था कि यहां 2016 चुनाव का इतिहास दोहरा सकता है. राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया अभी तक शांतिपूर्ण रूप से चल रही है. SEC के अनुमानित आंकड़े बताते हैं कि चुनाव में करीब 56.24 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.Gujarat Municipal Election Result 2021: BJP नगर निगम चुनाव में आगे, AAP का  खाता खुला, Congress पीछे - YouTube

GMC के 11 वार्डों में 44 सीटों पर हुए चुनाव में 161 उम्मीदवार मैदान में थे. इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री के साथ ही मुकाबाल त्रिकोणीय हो गया है. सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस ने सभी 44 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, आप ने 40 सीटों पर दांव खेला है. इनके अलावा 14 उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी, 2 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, 6 अन्य दलों और 11 निर्दलीय हैं.गुजरात नगर निगम चुनाव के आए फाइनल नतीजे, जानिए किसे मिली कितनी सीट - Gujarat  Municipal Election Final Result BJP Congress AAP AIMIM - AajTak

निर्वाचन आयोग ने राज्य कुल 284 बूथ तैयार किए थे. इनमें से 129 को ‘संवेदनशील’ माना गया था. उम्मीद की जा रही थी कि चुनाव में 2.82 लाख मतदाता वोट डालेंगे. इनमें पुरुषों की संख्या 1.45 लाख और महिलाएं 1.36 लाख हैं. जीएमसी के अलावा आयोग ने बानसकांठा में थरड और देवभूमि द्वारका के ओखा समेत तीन नगरपालिकाओं में भी चुनाव का आयोजन कराया था.गुजरात की राजधानी में नगर निगम चुनाव की तारीख घोषित, EC ने बताया- कब डाले  जाएंगे वोट | gandhinagar municipal corporation election 2021 : EC announced  dates - Hindi Oneindia

Advertisement

राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया अभी तक शांतिपूर्ण रूप से चल रही है. SEC के अनुमानित आंकड़े बताते हैं कि चुनाव में करीब 56.24 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. 44 सीटों पर चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया रविवार को हुई थी. वहीं, मतगणना मंगलवार सुबह 9 बजे शुरू हो गई थी.

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

उत्तराखंड में लगा भाजपा को बड़ा झटका ,भाजपा के मंत्री बेटे सहित कांग्रेस में शामिल

News Times 7

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार बनाएगी ‘गौकैबिनेट’, ये पांच विभाग होंगे शामिल…

News Times 7

भाजपा विधायक का निजी सहायक पैसे लेकर कोरोना मरीज को दिलाता था बेड ,हुआ घोटाले का पर्दाफाश

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़