News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

अशोक गहलोत की तारीफ में प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर पढ़े लतीफे ,कहा -अशोक जी का मुझ पर भरोसा रखने के लिए शुक्रिया

कही पे निगाहे कही पर निशाना जी हां ये बात इसलिए हो रही है की प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष के किसी भी मुख्यमंत्री के तारीफ़ में कभी लतीफे नहीं पढ़ते पर आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर उन्होंने तारीफ़ कर दी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दोस्ती का हवाला देते हुए उनकी जमकर तारीफ की. मौका था rajasthan news: CM ashok Gehlot aur narendra modi ki pics : PM मोदी ने  यूंही नहीं कहा- अशोक जी को मुझ पर भरोसा, पहले भी सामने बॉन्डिंग, देखे  तस्वीरें - Navbharat Timesराजस्थान के चार मेडिकल कॉलेजों के शिलान्यास समारोह का. इसमें जिस अंदाज में मोदी ने तारीफ की उसकी सियासी हलकों में चर्चाएं हैं. वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब मोदी ने गहलोत की तारीफ की हो. इससे पहले कोरोनाकाल में गहलोत के फैसलों की पीएम मोदी खुलकर तारीफ कर चुके हैं.

गुरुवार को मोदी ने कहा- अशोक जी को जो मुझ पर भरोसा है, उसी के कारण उन्होंने दिल खोलकर बहुत सी बातें रखी हैंं. गहलोत की विचारधारा अलग है, पार्टी अलग है लेकिन इसके बावजूद उन्हें मुझ पर भरोसा है. ये दोस्ती, ये विश्वास, ये भरोसा….लोकतंत्र की बड़ी जीत है.”Ashok Gehlot PM Modi | Rajasthan CM Ashok Gehlot Praised Prime Minister  Narendra Modi Over COVID Pandemic | सियासी मतभेदों के बावजूद गहलोत और मोदी  के बीच पहले से अच्छे रिश्ते, ​2013
मोदी और गहलोत पहले भी गर्मजोशी से मिलते रहे हैं. वर्ष 2013 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की बुरी तरह हार के बाद वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री बनीं थीं. 13 दिसंबर 2013 को वसुंधरा राजे के शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान मुख्यमंत्री के तौर पर गहलोत शामिल हुए. नरेंद्र मोदी उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री थे. शपथ ग्रहण समारोह में गहलोत से मोदी बेहद ​गर्मजोशी से मिले. मोदी ने जिस अंदाज और गर्मजोशी से गहलोत को गले लगाया था उसकी खूब चर्चा हुई थी. अशोक गहलोत तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद फरवरी 2019 में पीएम मोदी से मिलने गए थे.PM मोदी ने की अशोक गहलोत की तारीफ- दूसरे राज्य भी राजस्थान को देखें, उससे  सीखें - corona virus pm narendra modi praised rajasthan cm ashok gehlot  during meeting held with cms tpt - AajTak

गहलोत ने पीएम मोदी के सामने रखी मांगें
पीएम मोदी ने राजस्थान के चार मेडिकल कालेज और सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का शिलान्यास किया. चार मेडिकल कालेज दौसा, सिरोही, बांसवाड़ा और हनुमानगढ़ में खुलेंगे. इनमें 200 सीटें होंगी. 170 प्रदेश के स्टुडेंट के लिए रिजर्व रहेंगी. इस मौके पर गहलोत ने कहा कि बाड़मेर रिफाइनरी के साथ पेट्रोकेमिकल्स इन्वेस्टमेंट रीजन की मंजूरी, जोधपुर के बोरानाड़ा में मेडिकल डिवाइस पार्क? कोटा में बल्क फार्मा इन्टैक्ट पार्क के लिए अलॉटमेंट की मांगें रखीं.Rajasthan CM Gehlot writes to PM on loan approval for Rajiv Gandhi lift  canal project | Deccan Herald

Advertisement

पहले कैप्टन की तारीफ की थी अब गहलोत की बारी
पीएम मोदी ने जिस अंदाज में गहलोत की तारीफ की, उस पर सोशल मीडिया पर कई राजनीतिक जानकार और यूजर्स रोचक टिप्पणियां कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कैप्टन अमरिंदर की तारीफ का ह​वाला देकर यूजर्स ने लिखा- मार्च 2018 में ऐसे ही कैप्टन अमरिंदर सिंह की जमकर तारीफ की थी. उन्हें स्वतंत्र फौजी बताया था. आज देख लीजिए क्या हो रहा है? इस तारीफ के बाद कहीं गहलोत भी कैप्टन तो नहीं बन जाएंगे?Narendra Modi: Tale of two hugs: When Narendra Modi hugged Ashok Gehlot and  Rahul Gandhi hugged Modi - The Economic Times

भैरोंसिंह शेखावत ने सीटें हारी पर रिश्ते निभाए
मोदी और गहलोत के अलावा बड़े नेताओं के आपसी रिश्ते बहुत सहज रहते आए हैं। राजस्थान की राजनीति में दिवंगत नेताओं भैरोसिंह शेखावत, मोहनलाल सु​खाड़िया, परसराम मदेरणा, खेतसिंह राठौड़, रामदास अग्रवाल जैसे दिग्गज नेताओं के राजनीति से इतर रिश्तों को निभाने की चर्चा अब भी होती है. भैरोसिंह के लिए कहा जाता है कि दूसरी पार्टियों के बड़े नेताओं से दोस्ती के कारण कई सीटें तक हारी, लेकिन रिश्ते निभाए.Ashok Gehlot to PM Modi: Withdraw statement on 'Galwan Valley' - India

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

कोरोना में श्रमिकों का पलायन रोकने के लिए केजरीवाल सरकार देगी 5-5 हजार रुपये

News Times 7

धर्म की दीवार तोड़कर उड़ीसा से समस्तीपुर पहुंची मुस्लिम युवती बिलकिस ने गणेश से मंदिर में हिन्दू रीतिरिवाज से रचाई शादी

News Times 7

वन नेशन-वन इलेक्शन की कमेटी का ऐलान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़