News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ,वैक्सीन को लेकर भारत और पीएम मोदी की जमकर तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इसी बीच मेजबान देश ने वैक्सीन को लेकर भारत और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमीन  ने कहा है कि भारत और मोदी ने अपना वादे पर खरे उतरे. खास बात है कि भारत ने बांग्लादेश समेत दुनिया के कई देशों को कोविड-19 वैक्सीन पहुंचाई थी. इसके अलावा मोदी ने बांग्लादेश को 10 लाख से ज्यादा वैक्सीन देने का वादा किया है. सरकार ने भारत का आभार जताया है!बांग्लादेश ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा वादे पर खरे उतरे
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बांग्लादेशी विदेश मंत्री मोमीन ने कहा ‘पीएम मोदी ने हमें भरोसा दिया था कि अगर भारत वैक्सीन विकसित करता है, तो बांग्लादेश को भी उसी समय पर टीका मिलेगा. उन्होंने अपना वादा याद रखा.’ मंत्री ने कहा ‘उन्होंने लोगों को दिल और दिमाग को जीता है.’ इसके अलावा उन्होंने वैक्सीन के नए वादे का भी जिक्र किया है. दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.मोमीन ने कहा ‘भारत ने तोहफे के रूप में 20 लाख वैक्सीन मुहैया कराई थी ! क्या भारत से पहले बांग्लादेश को 24 घंटे बिजली देगी मोदी सरकार? - pm  narendra modi bangladesh sheikh hasina electricity power for all - AajTakऔर पीएम मोदी ने गिफ्त के तौर पर बांग्लादेश के 50 साल पूरे होने और हमारे राष्ट्रपिता की 100वीं जयंती पर 1 लाख 20 हजार वैक्सीन दे रहे हैं.’ विदेश मंत्री ने जानकारी दी ‘उन्होंने आश्वासन दिया है कि कॉन्ट्रैक्ट तय समय में पूरा हो जाएगा. हम आगे और भी खरीदना चाहेंगे.’ इस दौरान बांग्लादेश के मंत्री ने SAARC बैठक का भी मुद्दा उठाया. इस दौरान मोमीन ने कहा ‘मुझे लगता है कि भारत ने बहुत ही अच्छा काम किया है!Sheikh Hasina Met Narendra modi for Teesta Water Dispute India and  Bangladesh | प्रधानमंत्री हसीना अगले महीने भारत आएंगी, 22 साल पुराना तीस्ता  जल विवाद सुलझने की उम्मीद - Dainik Bhaskar15 मार्च 2020 की शुरुआत तक भारतीय प्रधानमंत्री ने सभी SAARC नेताओं को साथ काम करने के लिए बुलाया और मदद के लिए आगे आए. चूंकि कोविड एक वैश्विक मुद्दा है इसलिए हमें आपसी सहयोग से काम करना होगा.’ इसी बीच उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा ‘भारतीय पीएम ने नेतृत्व किया और हम उसमें शामिल हो गए!

Advertisement

Related posts

छीन सकता है BSP से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा?

News Times 7

मौसम विभाग का अलर्ट जारी ,बिहार के19 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश

News Times 7

बिहार बोर्ड मैट्रिक के 16 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म , आज देखिए सिधे इस लिंक से रिजल्ट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़