News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

अजब सांसद के गजब बयान, BJP सांसद बाबा बालकनाथ बोले-राजस्थान में हिन्दू पलायन करने को मजबूर ,हालात तालिबान जैसे

BJP सांसद बाबा बालकनाथ को राजस्थान में हालात तालिबान जैसे लग रहे है ,समझना मुश्किल है की बाबा भारत के है की तालिबान के खैर ,सभी भाजपा सांसदों को जहां जिस प्रदेश में उनकी सरकार है वहां रामराज्य है बाकि सभी प्रदेशो में हालात तालिबान जैसे हो गए है ,आपको बताते चले की अलवर सांसद नेता बाबा बालकनाथ ने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर सूबे की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि राजस्थान में तालिबान जैसे हालत हो गए हैं.Bjp Mp From Alwar Said, Congress Government Will Not Last Long - अलवर के  भाजपा सांसद का दावा- ज्यादा दिन नहीं चलेगी राजस्थान की सरकार, किसानों की  हाय लगी - Amar Ujala

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

उन्होंने कहा कि जब से राजस्थान में गहलोत सरकार बनी है तब से क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. राजस्थान में तालिबान जैसे हालात हो रहे हैं. अलवर क्राइम का गढ़ बन चुका है. एक समुदाय विशेष के अत्याचार की वजह से हिन्दू पलायन करने को मजबूर हो रहा है. अलवर के भिवाड़ी, बहरोड़, नीमराना और बानसूर में ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही हैं. उद्योगपति बदमाशों के आतंक से परेशान होकर अपनी इकाइयां बंद कर रहे हैं.

बालकनाथ ने अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुये कहा कि मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है. लेकिन लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति एकदम इसके विपरीत है. प्रदेश के मुखिया ना तो खुद संभल पा रहे हैं और ना ही अपनी सरकार को संभाल पा रहे हैं. ऐसे में नैतिक रूप से मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. बालकनाथ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के ढाई साल में अपराधियों हौंसले बुलंद हैं. अपराधी सभी वर्गों को निशाना बना रहे हैं.

Advertisement
अलवर से बीजेपी उम्मीदवार होंगे महंत बालक नाथ, उपचुनाव में गए थे हार

आम आदमी खौफ और आतंक में जी रहा है
उन्होंने भिवाड़ी की घटना का जिक्र करते हुये कहा कि जिस तरह से सीसीटीवी फुटेज में अपराधी हथियार लहराते हुए और बंदूक चलाते दिख रहे हैं उससे राजस्थान में तालिबान जैसा नजारा नजर आता है. बालकनाथ ने कहा कि भिवाड़ी में गोलीकांड की यह पहली घटना नहीं है. उद्योग नगरी भिवाड़ी, नीमराणा और बहरोड़ में अपराधियों के चलते आम आदमी खौफ और आतंक में जी रहा है.Alwar MP Mahant Balak Nath will go to Ayodhya after taking the land of holy  land | पावन भूमि की रज लेकर अलवर सांसद महंत बालक नाथ जाएंगे अयोध्या | Hindi  News, राजस्‍थान

जनता किस पर विश्वास करे
उन्होंने कहा कि आए दिन कहीं ना कहीं, हत्या, गोलीबारी और लूटपाट की घटना सामान्य हो चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और स्थानीय कांग्रेस नेता बदमाशों को संरक्षण दे रहे हैं. राजनेताओं की सांठगांठ के चलते बेगुनाहों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है और अपराधियों को बचाया जा रहा है. पुलिस खुद कई मामलों में लिप्त मिल रही है. ऐसे में जनता किस पर विश्वास करे.मस्तनाथ डेरे के महंत बाबा बालकनाथ को अलवर से मिला टिकट - balaknath got  tickets from alwar

बाबा का आरोप- मंत्री विधायक अपराधियों से मिले हुये हैं
उल्लेखनीय है कि हाल ही में भिवाड़ी में बेखौफ बदमाशों ने खुलेआम एक बेकरी पर हमला कर ताबड़तोड़ 30 राउंड फायरिंग की थी. इस दौरान बेकरी में 70 लोग मौजूद थे. लोगों ने इधर उधर छिपकर अपनी जान बचाई. बालकनाथ ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज द्वारा अपराधियों की पहचान होने पर भी उनको पकड़ा नहीं गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे में साफ है कि कांग्रेस के नेता, मंत्री और विधायक अपराधियों से मिले हुए हैं और उन्हीं के इशारों पर घटनाएं हो रही हैं.Baba balaknath

Advertisement

सरकार जनता के वोट लेकर उनकी सुरक्षा करने का दायित्व भूली
बालकनाथ ने कहा कि सरकार जनता के वोट लेकर उनकी सुरक्षा करने का दायित्व भूल चुकी है और सिर्फ अपने महिमामंडन में लगी हुई है. भिवाड़ी गोलीकांड के अपराधी यदि पकड़े नहीं जाते हैं तो आगामी दिनों में सरकार के खिलाफ जनता का साथ लेकर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा. सांसद ने कहा कि किसी भी हालत में भिवाड़ी हो या अलवर प्रदेश को तालिबान नहीं बनने देंगे.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

भारत ने चीन को दिया एक और बड़ा झटका

News Times 7

भगवंत मान सरकार ने ‘बंदूक हिंसा’ के खिलाफ कि बड़ी कार्रवाई, 800 से अधिक गन लाइसेंस रद्द

News Times 7

महाराष्ट्र में 16 MLA की अयोग्यता पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला आज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़