भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कार्यभार संभालते ही एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने पहला ही बड़ा फैसला लिया. सीएम ने मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाने पर रोक लगा दी है. भोपाल में कैबिनेट की पहली बैठक में सीएम ने ये फैसला किया.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल में कैबिनेट की पहली बैठक की. उन्होंने पहला ही फैसला सख्त लिया. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के धार्मिक स्थलों सहित हर जगह लाउड स्पीकर तेज आवाज में बजाने पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा लाउड स्पीकर तय मानकों के अनुरूप बजाएं. सीएम ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. लाउड स्पीकर की जांच के लिए सभी जिलों में उड़नदस्ते बनाए जाएंगे.
बाबा महाकाल का आशीर्वाद
मुख्यमंत्री के रूप में काम काज संभालने के पहले डॉ मोहन यादव अपने गृहनगर उज्जैन गए और वहां महाकाल के दर्शन और पूजन किया. वहां से वो सीधे भोपाल लौटे और बैठक की. महाकाल के दर्शन के बाद सीएम ने मंदिर परिसर में दौड़ लगा दी. दरअसल भोपाल में कैबिनेट की बैठक थी. सीएम को उसमें जाने के लिए देर हो रही थी. इसलिए महाकाल के पूजा पाठ आरती के बाद वो दौड़ लगाते हुए बाहर निकले
महाकाल के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- शपथ ग्रहण करने के बाद बाबा महाकाल के दरबार में आया हूं. नया दायित्व मिला है इसलिए बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आया हूं. कैबिनेट की मीटिंग के लिए भोपाल निकल रहा हूं. उन्होंने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार मध्य प्रदेश में और प्रगति करेगी