News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

अलीगढ़ में आज प्रधानमंत्री ने फेका चुनावी पाशा ,अलीगढ़ से बताया पुराना नाता

उत्तरप्रदेश से चुनावी आगाज करने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू कर दिया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने अपने भाषण के दौरान यूपी का चुनावी बिगुल भी फूंका। मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्हें विकास विरोधी ताकतें करार दिया और यूपी को उनसे बचाने की अपील भी कर दी। हालांकि, इस बीच उन्होंने अलीगढ़ से अपने एक बचपन के कनेक्शन का जिक्र किया। पीएम ने बताया कि जब वे छोटे थे, तो उन्हें यूपी के दो जिलों का नाम काफी सुनाई देता था। इनमें एक अलीगढ़ था, जिसके तालों का जिक्र एक मुस्लिम विक्रेता के कारण सुनने को मिलता था। पीएम ने कहा कि जो अलीगढ़ कभी तालों से घरों-दुकानों की सुरक्षा करता था अब डिफेंस कॉरीडोर के बाद वह रक्षा उत्पादों से देश की रक्षा करेगा।PM Modi का अलीगढ़ दौरा Live Updates: राजा महेन्द्र प्रताप सिंह University  का करेंगे शिलान्यास

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

मोदी ने सुनाया अलीगढ़ से जुड़ा बचपन का किस्सा
पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कहा, “अभी तक लोग अपने घर की या अपनी दुकान की सुरक्षा के लिए अलीगढ़ के भरोसे रहते थे। पता है न, क्योंकि अलीगढ़ का ताला अगर लगा होता था तो लोग निश्चिंत हो जाते थे। और मुझे आज बचपन की एक बात याद करने का मन कर रहा है। MyGovIndia on Twitter: "माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi आज दोपहर 12  बजे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की ...करीब 55-60 साल पुरानी बात है। हम बच्चे थे, तो अलीगढ़ से ताले के जो सेल्समैन होते थे। एक मुस्लिम मेहरबान थे, वो हर तीन महीने हमारे गांव आते थे। अभी भी मुझे याद है, वे काली जैकेट पहनते थे और सेल्समैन के नाते दुकानों में अपना ताला रख कर जाते थे और तीन महीने बाद आकर पैसे ले जाते थे।”
अलीगढ़ से जो महाशय ताला बेचने आते थे, उनके साथ पिताजी की थी अच्छी दोस्ती’
मोदी ने बताया- “ताला विक्रेता अगल-बगल के गांवों में भी व्यापारियों के पास जाते थे और उनको ताले देते थे। मेरे पिताजी से उनकी बहुत अच्छी दोस्ती थी और वो आते थे तो चार-छह दिन हमारे गांव में रुकते थे और दिन भर जो पैसे वो वसूल कर के ले आते थे, वो पैसे वो मेरे पिताजी के पास छोड़ देते थे। मेरे पिताजी उनके पैसों को संभालते थे। जब चार-छह दिन बाद वो मेरा गांव छोड़कर जाते थे, तो मेरे पिताजी से पैसे लेकर फिर अपनी ट्रेन से निकल जाते थे।मुख्यमंत्री आज जनपद अलीगढ़ का भ्रमण करेंगे

तालों के बाद अब अलीगढ़ के आयुध करेंगे हिंदुस्तान की सीमाओं की रक्षा
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “हम बचपन में उत्तर प्रदेश के दो शहरों से बड़े परिचित रहे। एक सीतापुर और दूसरा अलीगढ़। हमारे गांव में अगर किसी को आंख की बीमारी में ट्रीटमेंट करनी है, तो हर कोई कहता था कि सीतापुर जाओ। हम ज्यादा समझते नहीं थे, लेकिन सीतापुर शब्द सुनते थे। दूसरा इन महाशय के कारण अलीगढ़ बार-बार सुनते थे। लेकिन अब अलीगढ़ के रक्षा उपकरण भी काम आएंगे। कल तो जो अलीगढ़ ताले के जरिए घरों की, दुकानों की रक्षा करता था। 21वीं सदी में वो मेरा अलीगढ़ हिंदुस्तान की सीमाओं की रक्षा का काम करेगा। यहां ऐसे आयुध बनेंगे। वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना के तहत यूपी सरकार ने अलीगढ़ के तालों और हार्डवेयर को नई पहचान दिलाने का काम किया है।”

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

5G पर लगाई जूही की याचिका कोर्ट ने की खारिज ,उल्टा ठोका 20 लाख का जुर्माना

News Times 7

एलन मस्क ने विकिपीडिया को अपना नाम बदलने का दिया सुझाव, कहा -नाम बदल लोगे तो 1 बिलियन डॉलर दूंगा

News Times 7

जाति की नैयां पर सवार मुकेश सहनी को नहीं मिल रहे उमिद्दवार, लोजपा बागियों की पहली पसंद,

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़