News Times 7
अर्थव्यवस्थाब्रे़किंग न्यूज़

बिहार में बदल जाएगा अब जमीन की खरीद-बिक्री का तरीका ,जानिये सरकार की तैयारी

अगर आप बिहार से है तो आपको यह जानना जरुरी है की अब बिहार में पुराने तरीके से जमीन की खरीद बिक्री नहीं होगी क्योकि सरकार ने नए तरीके से खरीद बिक्री का मसौदा तैयार किया है ,इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है. अब जमीन मालिक अपनी जमीन का ब्योरा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल पर डालेंगे और खरीददार भी अपनी जरूरत के हिसाब से पोर्टल पर बताएंगे कि उन्हें कितना जमीन खरीदना है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है. बिहार में जमीन खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़ा रोकने की कवायद, आप भी जमीन मालिक  हैं तो जानें यह नई व्यवस्था « Daily Biharबिहार सरकार की सहमति मिलने के बाद इस नई व्यवस्था को जल्द ही लागू कर दिया जाएगा. इसके लागू हो जाने के बाद बिहार में उद्योगों के लिए जमीन मिलना और आसान हो जाएगा. उद्योग लगाने वाले व्यवसायी अब सरकारी वेबसाइट के जरिए जान सकेंगे कि उनकी जरुरत के लिए जमीन कहां-कहां उपलब्ध है.

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

बिहार सरकार जमीन की खरीद-बिक्री आसान करेगी
बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल में जमीन की खरीद-बिक्री की खास व्यवस्था की जाएगी. एक तय प्रक्रिया के तहत खरीददार और जमीन मालिक जमीन के ब्योरे की सत्यता और उसकी वैधानिक स्थिति को ऑनलाइन जांच कर सकेंगे. जमीन पर कोई विवाद है कि नहीं या जमीन बेचने वाला वाकई में उस जमीन का असली हकदार है ये सारी जानाकारियां भी वेबसाइट पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग उपलब्ध कराएगी.

अब ऑनलाइन ही जमीन से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध होगी
खरीददार ऑनलाइन रिकॉर्ड के आधार पर जमीन की सही कीमत को भी आंक सकेंगे. जमीन की स्थिति और जमीन कितनी है यह भी वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इसमें खास बात यह होगी कि खरीददार लोकेशन के हिसाब से अपनी जरुरतें बताएंगे. वेबसाइट की भूमिक बिक्री के लिए लोकेशन के आधार पर जमीन की उपलब्धता और उस तरह की जमीन के लिए उपलब्ध खरीददारों की पुख्ता जानकारी देने की होगी.बिहार में अगर जमीन खरीदने या बेचने जा रहे हैं तो आज से हो रहा है यह बड़ा  बदलाव, जानें क्‍या है नई और पूरी प्रक्रिया? | If you are going to buy or  sell land in Bihar this is going to be a big change from today know what is  new and the whole process? – News18 Hindi

Advertisement

खरीददार और विक्रेता आपसी सहमति के आधार पर कीमत तय करेंगे
जमीन की कीमत विक्रेता और खरीददार की आपसी सहमति के आधार पर ही तय होगी. खरीददार और जमीन विक्रेता को इसके लिए दलालों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. जमीन की खरीद-बिक्री भी सरकारी दर पर हो सकेगी. इससे राज्य में उद्योग घंधे के लिए जमीन मिलना आसान हो जाएगा.भूमि एवं राजस्व विभाग की अगर यह पहल लागू हो जाती है तो बिहार में उद्योग-धंधों के लिए जमीन मिलना आसान हो जाएगा. इससे फर्जीवाड़े को भी रोका जा सकेगा. साथ ही जमीन को लेकर बिहार में अक्सर होने वाले आपराधिक घटनाएं भी रुक जाएंगी. बिहार में जमीन कब्जा को लेकर अक्सर आपराधिक घटनाएं होती हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दावा है कि इसके लागू हो जाने के बाद इस पर भी कमी आएगी.बिहार में बदला जमीन खरीद-बिक्री का कानून, अब रजिस्ट्री के साथ दाखिल-खारिज  अपने आप हो जाएगा « Daily Bihar

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

जया बच्चन ने रविकिशन से कहा- जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं कर सकते

News Times 7

अग्निपथ के खिलाफ जारी हिंसक विरोध-प्रदर्शन में युवाओं ने भाजपा कार्यालय में लगाईं आग

News Times 7

हरियाणा मे किसानों से MSP विवाद मे दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे किया जाम,बातचीत के लिए नहीं आई हरियाणा सरकार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़