आम आदम पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तीसरी बार राष्ट्रीय संयोजक चुना गया है.जहाँ फिर से सीएम केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है, यह बैठक आज यानी रविवार को हुई. इसके अलावा पंकज गुप्ता को सचिव और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. इन तीनों पदाधिकारियों का कार्यकाल पांच साल का होगा.
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566
बता दें कि इस साल की शुरुआत में आप ने पार्टी संविधान में संशोधित करते हुए कई बदलाव किए थे. दरअसल, पार्टी संविधान में पहले एक ही सदस्य एक पदाधिकारी के रूप में तीन-तीन साल के दो कार्यकाल से ज्यादा नहीं रहने का नियम था, लेकिन अब इसे बदल दिया गया है.
अगले साल होने वाले चुनावों पर पार्टी की खास नजर
आप ने अगले साल यूपी और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में होने चुनाव को देखते हुए सीएम केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक बनाकर उनकी छवि को भुनाने का दांव चला है. जबकि इससे पहले आप ने अपनी नई परिषद में उत्तराखंड के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल, पंजाब से भगवंत मान, गोवा से राहुल महाम्ब्रे, गुजरात के जाने माने टीवी एंकर इसुदान गढ़वी, यूपी की कमान संभाले दिल्ली से राज्यसभा सांसद संजय सिंह का विशेष ख्याल रखा था. यही नहीं, गुजरात, पंजाब, उत्तराखंड में लंबे समय से पार्टी का विस्तार करने में जुटे दिनेश मोहनिया, गुलाब सिंह, आतिशी और राघव चड्ढा को परिषद में जगह देने में पार्टी पीछे नहीं रही है.
आप की नई परिषद में शामिल हैं ये 34 नाम
सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, राजेंद्रपाल गौतम, इमरान हुसैन, राखी बिडलान, आतिशी, दुर्गेश पाठक, राघव चड्ढा, एनडी गुप्ता, दिलीप कुमार पाण्डेय, संजय सिंह, प्रीति शर्मा मेनन, पंकज कुमार गुप्ता, दिनेश मोहनिया, गुलाब सिंह, कैप्टन शालिनी सिंह, आदिल खान, बलजिंदर कौर, अमन अरोड़ा, हरपाल चीमा, सरबजीत कौर मानुका, डॉ. अल्ताफ अहमद, महेश बाल्मीकि, नीलम यादव, वैंजी वेगास, इसुदान गढ़वी, गोपाल इटालिया, भगवत मान, पृथ्वी रेड्डी, सुशील गुप्ता, कर्नल अजय कोठियाल और राहुल महाम्ब्रे प्रमुख रूप से शामिल हैं. पार्टी ने जातिगत समीकरण भी विशेष ख्याल रखा है.