दिल्ली के दिवाली पूजा का कार्यक्रम खास हो चूका था क्योकि सरकारी कार्यक्रम के तहत यह पूजा सभी चैनलों पर लाइव किया गया था कोरोना काल में इस अनोखे पहल को लोगो ने खूब सराहा ,इस कार्यक्रम का प्रसारण दिवाली पूजा कार्यक्रम की तरह ही सभी चैनलों पर शाम 7.00 बजे लाइव किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली सरकार की पूरी कैबिनेट मौजूद रहेगी। साथ ही यहां गायक व संगीतकार शंकर महादेवन व गायक सुरेश वाडेकर भी प्रस्तुति देंगे।
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566
इस आयोजन के पीछे दिल्ली सरकार का मकसद है कि सभी दिल्ली वाले एक साथ पूजन करें और बाहर आने से बचें ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। इसके साथ ही सरकार चाहती है कि जब माता-पिता अपने बच्चों के साथ पूजा करेंगे तो उनमें धार्मिक और देशभक्ति की भावना पैदा होगी। यह पूजन शाम सात बजे से शुरू होगा।
We are organising 'Ganesh Pujan' programme at 7 pm today that, I hope, will be telecast on all TV channels. I request all people to watch grand programme with their children: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/EODT3te4iW
Advertisement— ANI (@ANI) September 10, 2021
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि अपने बच्चों को भारत में गणेश चतुर्थी के सुनहरे इतिहास के बारे में जरूर बताएं। ब्रिटिश शासन में भारतीय कोई भी त्योहार सार्वजनिक रूप से नहीं मना पाते थे। तब उस दौर में बाल गंगाधर तिलक सामने आए और उन्होंने ही पुणे से गणेश चतुर्थी सार्वजनिक तौर पर मनाना शुरू किया।
सीएम ने बताया कि बाल गंगाधर तिलक का यह कार्य बाद में एक आंदोलन बन गया और गणेशोत्सव ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गणेश चतुर्थी ने लोगों में देशभक्ति की भावना जगाई। हमें अपने बच्चों में देशभक्ति और आध्यात्म को पनपने में मदद करनी चाहिए।
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें – 9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com