News Times 7
आंदोलनटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

हरियाणा के करनाल में चौथे दिन भी धरने पर डटे है किसान

करनाल में किसानो का गुस्सा अभी भी परवान पर है आज चौथे दिन भी किसान धरने पर है,हरियाणा के करनाल में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है। किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान सोशल मीडिया के जरिए अराजकता को न फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने करनाल समेत पांच जिलों में इंटरनेट सेवा ठप कर दी थी। हालांकि बाकी जिलों में पहले ही इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया था। वहीं करनाल में शुक्रवार को प्रशासन ने इंटरनेट सेवा शुरू कर दी।  उधर, किसानों के समर्थन में वकील भी उतर आए हैं।करनाल में चौथे दिन धरना जारी, चंडीगढ़ में किसानों की बैठक में शामिल हुए विपक्षी दल - Impact Voice

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

सहायक जिला पीआरओ रघुबीर सिंह ने कहा कि अभी तक सेवाओं को फिर से निलंबित करने की कोई योजना नहीं है। बता दें कि करनाल में किसान लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों व करनाल के तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन पहले जांच कराने की बात कह रहा है।

Mobile Internet Services Resumed In Karnal - हरियाणा: करनाल में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल, चौथे दिन भी धरने पर डटे किसान - Amar Ujala Hindi News Live
दो दिन का अल्टीमेटम फिर तेज होगा किसान आंदोलन
किसानों ने प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। किसान नेताओं ने कहा कि मांगें पूरी न हुई तो 11 सितंबर को करनाल में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक कर आंदोलन तेज करने का फैसला लिया जाएगा। इस पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि एसडीएम ही नहीं, पूरे लाठीचार्ज घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराने के लिए तैयार हैं लेकिन अधिकारी हो, किसान या किसान नेता दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा: चौथे दिन करनाल में जारी हैं किसानों का धरना, किसानों की बैठक में पहुंचे विपक्षी दल – Samar Saleel

Advertisement

उधर, धरनास्थल पर किसान नेताओं ने अफसरों के साथ बुधवार को हुई वार्ता के सभी बिंदु किसानों के समक्ष रखे। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सुरेश कौथ ने कहा कि अफसरों ने कई बिंदुओं पर नरमी बरती थी लेकिन मांगों पर कोई स्पष्ट फैसला नहीं लिया जा रहा। Farmers Protest (Kisan Andolan); Haryana Karnal Kisan Mahapanchayat Update | Rakesh Tikait, Manohar Lal Khattar Government | लघु सचिवालय पर लगातार तीसरे दिन डटे किसान, प्रशासन CCTV से नजर रख रहा; 11कौथ ने कहा कि एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक जांच शुरू हो जाती है तो करनाल से पड़ाव उठ सकता है। लाठीचार्ज में शामिल अफसर और पुलिस कर्मियों के खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी। सरकार मृतक किसान के आश्रितों को मुआवजा नहीं भी देगी तो किसान स्वयं मिलकर इस पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करेंगे।Haryana: करनाल में किसानों का प्रदर्शन जारी, सरकार ने मोबाइल, इंटरनेट और SMS सेवाएं सस्‍पेंड की

किसी के कहने से किसी को फांसी पर नहीं चढ़ा सकते: अनिल विज
विज ने कहा कि आंदोलन करना किसानों का प्रजातांत्रिक अधिकार है लेकिन जायज मांगें ही मानी जाएंगी। किसी के कहने से किसी को फांसी पर नहीं चढ़ाया जा सकता। देश का आईपीसी अलग और किसानों का आईपीसी अलग हो, ऐसा नहीं हो सकता। सजा दोष के अनुरूप दी जाती है। दोष पता करने के लिए जांच करानी पड़ती है और हम इसकी जांच निष्पक्ष तौर पर कराने के लिए तैयार हैं।चौथे दिन भी किसानों का आन्दोलन जारी, सर्द रातों में सड़क पर खाने-सोने को मजबूर - farmers movement continues on fourth day update

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

अपहरण के आरोपी को नितीश कुमार ने बनाया कानून मंत्री, जानें कार्तिकेय सिंह के बारे में

News Times 7

आफताब पूनावाला को ले जा रही दिल्ली पुलिस की वैन पर हमला किया गया.

News Times 7

दो दिन बाद दस्तक देगा मानसून, समय से पहले पहुंचेगा केरल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़