News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

सवर्ण आयोग का गठन के लिए हिमाचल सरकार को चेतावनी ,जल्द हो आयोग का गठन वर्ना फिर होगा आँदोलन

भारत में लगभग सभी समुदायों के अलग अलग राज्यों में आयोग का गठन किया गया लेकिन मध्यप्रदेश और गुजरात अलावा बहुत सारे राज्य है जहाँ सवर्ण आयोग का गठन नहीं हुआ है, इसी क्रम में सामान्य वर्ग संयुक्त मंच हिमाचल प्रदेश में यदि सरकार ने जल्द सवर्ण  आयोग का गठन नहीं किया तो फिर आने वाले समय में सरकार के खिलाफ स्वर्ण समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.जल्द प्रदेश में स्वर्ण आयोग का गठन करे हिमाचल सरकार', वर्ना फिर आँदोलन

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

यह बात सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के प्रदेश अध्यक्ष के एस जम्वाल ने मंडी में मंगलवार को आयोजित धरना-प्रदर्शन के बाद कही. इससे पूर्व मंच के बैनर तले पड्डल से शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच तक एक रैली भी निकाली गई. इसके बाद डीसी मंडी के माध्यम से मंच ने हिमाचल प्रदेश सरकार को स्वर्ण आयोग के गठन और सामान्य वर्ग को पेश आ रही समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा.Mandi News Latest | मंडी समाचार | Himachal Pradesh | India
सरकार को भेजे गए मांग पत्र में मंच ने मांग उठाई है कि हिमाचल में मध्यप्रदेश और गुजरात सरकार की तर्ज पर सवर्ण आयोग का शीघ्र गठन किया जाए, आरक्षण आर्थिक आधार पर दिया जाए, सामान्य वर्ग के 7 प्रतिशत बीपीएल के कोटे को एससी एसटी की तर्ज पर यथावत बहाल किया जाए, एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट को समाप्त किया जाए और इस पर अंधाधुंध धन आवंटन पर रोक लगाई जाए. हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन की उठी मांग, DC के माध्यम से  मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापनइसके साथ ही अनुसूचित जाति के साथ अंतरजातीय विवाह पर ढाई लाख रुपए की भारी-भरकम सहायता राशि को बंद किया जाए और बाहरी राज्यों के लोगों को सामान्य वर्ग के कोटे में सरकारी नौकरियों में सेंध लगाने से रोकने के लिए एससी एसटी की तर्ज पर हिमाचली बोनाफाइड होने की शर्त लगाई जाए.20 से पहले स्वर्ण आयोग का गठन नहीं तो करेंगे सचिवालय का घेराव

क्या बोले पदाधिकारी
मौके पर सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के प्रदेश अध्यक्ष के एस जम्वाल के कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया स्वर्णों के साथ किया वादा भूल रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के साथ मंच ने कई बार वार्तालाप किया है लेकिन प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रही है. इसके साथ ही इन्होंने प्रदेश में होने वाले चुनावों का बहिष्कार करने का मन भी बना लिया है. मौके पर मंच ने विधायक विक्रमादित्य के द्वारा सदन में स्वर्ण आयोग के मुद्दे को उठाने के लिए विधायक का आभार भी जताया10 General Reservation In Himachal Pradesh After Implementation Of  Gujarat-Jharkhand-UP, Thakur Government Approves Sanction -  गुजरात-झारखंड-यूपी के बाद हिमाचल प्रदेश में भी 10% सवर्ण आरक्षण लागू ...

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement

Related posts

वन नेशन वन राशन कार्ड का हिस्सा, मेरा राशन एप सरकार ने किया लॉन्च

News Times 7

हवाई सफर करने वालो के बड़ी खबर महंगा होने जा रहा है हवाई सफर, जानिए कितना बढ़ेगा किराया?

News Times 7

BHOJPURI-प्रिंस सिंह राजपूत की खतरनाक एक्शन फिल्म नरसिम्हा का ट्रेलर हुआ रिलीज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़