News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

देश में व्याप्त बेरोजगारी पर केंद्र पर शिवसेना का हमला कहां -भारतीय जनता पार्टी ने बेरोजगारों के हाथों में घंटा दिया है

मुखपत्र सामना के जरिये शिवसेना ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार ने बेरोजगारों के‘हाथ में घंटा’ देने का आरोप लगाया है. लेख के जरिए पार्टी ने सरकार के लगातार किए जा रहे निजीकरण से जुड़े फैसलों पर भी सवाल उठाया है. शिवसेना ने कहा है कि देश की संपत्ति को ‘किराय’ पर देकर सरकार की मजा करने की योजना है. साथ ही केंद्र के नोटबंदी  के फैसले को भी गैर-जिम्मेदाराना बताया है.

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर भाजपा का भरोसा विधायकों की खरीद-फरोख्त की ओर  इशारा करता है: शिवसेनासामना में प्रकाशित संपादकीय के अनुसार, ‘अगस्त महीने में 16 लाख लोगों की नौकरी चली गई है. ग्रामीण भागों में बेरोजगारी ने कहर बरपाया है. शहरों की भी स्थिति अलग नहीं है. लोगों को, युवाओं के हाथों में काम चाहिए और भारतीय जनता पार्टी ने बेरोजगारों के हाथों में घंटा दिया है.’ इस दौरान शिवसेना ने दावा किया है कि 16 करोड़ लोगों के बेरोजगार होने का यह आंकड़ा ताजा है.पुलवामा हमला: कांग्रेस के बाद शिवसेना का केंद्र की मोदी सरकार पर तंज, सेना  के बयान का किया समर्थन | Hari Bhoomi

पार्टी ने नोटबंदी को अर्थव्यवस्था पर संकट बताया और इसके तार भी बेरोजगारी से जोड़े हैं. लेख के मुताबिक, ‘मोदी सरकार ने जो गैर जिम्मेदार तरीके से नोटबंदी देश पर थोपी, उस नोटबंदी से ढही अर्थव्यवस्था के नीचे दो-एक करोड़ रोजगार कुचल गए. नोटबंदी ये अर्थव्यवस्था पर भयंकर संकट था और उससे २ करोड़ से अधिक लोगों ने हमेशा के लिए अपनी नौकरी गवां दी.’ उन्होंने कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान बढ़ी बेरोजगारी पर सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाए.आवरण कथाः जोड़ी का जलवा जोरदार - narendra modi amit shah rss economy gdp  nrc - AajTak

Advertisement

शिवसेना ने लिखा कि नोटबंदी के बाद ‘कोरोना व लॉकडाउन आया. इस काल में भी उतने ही लोगों ने रोजगार गंवाया. व्यापार, उद्योग-व्यवसाय को ताले लग गए. लेकिन जिन्होंने इस काल में रोजगार गंवाया, जो बेकार हो गए उनका क्या इंतजाम किया? मोदी सरकार को ७ वर्ष हुए. इस काल में देश में नया निवेश कितना हुआ, कितने विदेशी निवेश आए, उससे अर्थव्यवस्था को कितनी मजबूती मिली, कितने नए रोजगार सृजित हुए. इसकी जानकारी सरकार ने कभी भी नहीं दी.’Shiv Sena Uddhav Thackeray chief attacks Centre on Hindutva

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

मराठा आरक्षण पर राज्यों से सुप्रीम कोर्ट का सवाल जानिए 15 मार्च तक किन बातों की मोहलत दी सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को

News Times 7

फायदे में रहना है तो स्वास्थ्य बीमा खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखें वरिष्ठ नागरिक

News Times 7

सभी राज्यों में एनआईए कार्यालय खोलने के बयान पर नाराज हुई शिरोमणि अकाली दल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़