News Times 7
टॉप न्यूज़दुर्घटनाबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

सूरत जिले के कोसांबा में 15 मजदूरों को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

सूरत जिले के कोसांबा में सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को डंपर ने कुचल दिया. इसमें 15 मजदूरों की मौत हो गई. कुछ और मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. यह सड़क दुर्घटना मंगलवार को तड़के सुबह सूरत से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसांबा गांव के नजदीक हुई.पुलिस ने हादसे वाली जगह की घेराबंदी की।

 

सूरत पुलिस ने कहा कि 12 मजूदरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ घायलों में से तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान चली गई. अब तक कुल 15 मजदूरों की मौत हुई.

Advertisement

इनके नाम सफशा, शोभना, राकेश, दिलीप ठाकरा, नरेश बालू, विकेश महिदा, मुकेश महिदा, लीला मुकेश, मनीषा थे। हादसे में 2 साल की बच्ची और एक साल के बच्चे की भी मौत हुई है। वहीं 6 महीने की बच्ची की जान बच गई। वह मां-पिता के साथ सो रही थी। हादसे के बाद लाशों के ढेर के बीच बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पुलिस ने उसे रेस्क्यू किया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बच्ची के मां-पिता की मौत हो गई।ट्रक की टक्कर से 4-5 दुकानों के शेड टूट गए।

मृतकों में शामिल राकेश रूपचंद हादसे वाली जगह से थोड़ी दूरी पर एक दुकान में काम करता था। वह हर दिन दुकान के पास एक केबिन में सोता था, लेकिन सोमवार को केबिन में सोने के बजाय मजदूरों के साथ फुटपाथ पर ही सो गया और ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। ट्रक की टक्कर से 4-5 दुकानों के शेड भी टूट गए।मौत का भयानक मंजर: फुटपाथ पर सो रहे 20 लोगों को ट्रक ने कुचला, 13 की मौत, 7  की हालत गंभीर

ट्रैक्टर से टकराकर ट्रक बेकाबू हो गया
पुलिस ने बताया कि ट्रक गन्ना लदे ट्रैक्टर के टकरा गया। इसके बाद ट्रक के ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

पुलिस का कहना है कि सभी मृतक मजदूर हैं, जो राजस्थान के रहने वाले थे. मामले में और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Advertisement

Related posts

UP News: समाजवादी पार्टी कई MLA हाउस अरेस्ट, दफ्तर के बाहर जारी है पुलिस का पहरा, जानें क्या है मामला

News Times 7

UP के मदरसों में फंडिंग-को रोकने से नाकाम है योगी सरकार ,जानिये नया प्लान ,कैसे नकेल कसेगी योगी सरकार

News Times 7

राजस्‍थान में गहलोत के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़