News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

अफगानी नागरिकों को तालिबान का फरमान, 1 सप्ताह के अंदर करे सरकारी संपत्ति; वाहन और हथियार हवाले

1 सप्ताह के अंदर करे सरकारी संपत्ति; वाहन और हथियार हवाले करने का आदेश तालिबान ने अफगानी नागरिकों को दी है दरअसल शनिवार को तालिबान ने अफगानिस्तान के नागरिकों को सरकारी संपत्ति, वाहन और हथियारों को एक सप्ताह के भीतर सौंपने का आदेश जारी किया है. टोलो न्यूज के मुताबिक तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बयान जारी कर लोगों से सरकारी संपत्ति, हथियार, गोला-बारूद और वाहनों को सौंपने के लिए कहा है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि जो अफगानी नागरिक सरकारी संपत्ति, हथियार, गोला-बारूद तालिबानी लड़ाकों को नहीं सौंपते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.तालिबान का अफगानी नागरिकों को फरमान, 1 सप्ताह में सरकारी संपत्ति; वाहन और हथियार  सौंपे | Daily Drolls

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

बयान में कहा गया है, “काबुल में, जिनके पास साधन, हथियार, गोला-बारूद और अन्य सरकारी सामान हैं, उन्हें एक सप्ताह के अंदर इस्लामिक अमीरात के संबंधित विभागों को सौंपने के लिए सूचित किया जाता है. ऐसा न करने वालों के खिलाफ कानूनी रूप से कार्रवाई की जाएगी.” इससे पहले तालिबान ने इमामों से ‘आग्रह’ किया था कि वह शुक्रवार यानी जुमे के दिन खास उपदेश दें. इस उपदेश में सत्ता के आदेशों का पालन करने की बातें कहीं जाएं. रायटर्स के अनुसार तालिबान ने इमामों से ‘आग्रह’ किया है कि वह लोगों को ‘सरकार की बातें मानने’ यानी आदेश मानने के बारे में ‘उपदेश’ दें.तालिबान का अफगानों को आदेश: एक सप्ताह में सरकारी संपत्ति, वाहन और हथियार  सौंपे - Republic Bharat

अफगानी नागरिकों को देश छोड़ने नहीं दे रहा तालिबान
बता दें कि ताबिलान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में डर के माहौल है. लोग देश को छोड़कर जाना चाह रहे हैं, लेकिन तालिबान लोगों को ऐसा करने से रोक रहा है. एयरपोर्ट जाने के सभी रास्तों पर तालिबानी लड़ाके मौजूद हैं. अफगान नागरिकों को एयरपोर्ट तक भी नहीं पहुंचने दिया जा रहा है. ताबिलान ने साफ कह दिया है कि किसी भी अफगानिस्तान के नागरिक को देश नहीं छोड़ने देंगे.एयरपोर्ट तक जाने वाली सड़कें ब्लॉक कर दी हैं. सिर्फ विदेशी नागरिकों को ही उस सड़क से एयरपोर्ट तक जाने की इजाजत दी जा रही है.क़तर में तालिबान और अफ़ग़ानिस्तान की शांति वार्ता से क्या उम्मीद की जा सकती  है - BBC News हिंदी

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

icici बैंक लोन फ्रॉड मामले में वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल पर भी CBI के शिकंजे में

News Times 7

भाई ने13 साल की सौतेली बहन के साथ रिश्ते को किया तार- तार ,पहले किया रेप, गर्भवती हुई तो करा दिया गर्भपात

News Times 7

शिक्षा विभाग में निकली पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती जानिए कैसे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़