News Times 7
टॉप न्यूज़

बाजार में गांजे की अच्छी कीमत है, मैं अपनी दो एकड़ जमीन पर इसकी खेती करना चाहता हूं -डिमांड अजीबोगरीब

मांग कुछ ऐसी की प्रशासन सोचने लगी की ,ये किसी डिमांड है ,दरअसल महाराष्ट्र के सोलापुर में एक किसान गांजे की खेती करना चाहता है. इसके लिए उसने ज़िला प्रशासन के पास अर्जी लगाई है. किसान की दलील है कि इससे उन्हें मोटी कमाई होगी. प्रशासन ने अब किसान की इस अर्जी को स्थानीय पुलिस के पास भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि किसान ऐसी मांग करके ‘पब्लिसिटी स्टंट’ यानी जबरदस्ती सुर्खिया बटोरना चाहते हैं. बता दें कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गांजे की खेती पर प्रतिबंध लगा है.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9142802566

गांजे की खेती करने की मांग सोलापुर में मोहोल तहसील के किसान अनिल पाटिल ने की है. बुधवार को सोलापुर जिला कलेक्टर को भेजे अपने आवेदन में उन्होंने कहा कि किसी भी फसल के लिए कोई निश्चित मूल्य (MSP) नहीं है और इसलिए, कृषि व्यवसाय घाटे में चल रहा है.

Advertisement

लिहाजा अगर उन्हें गांजे की खेती करने की इजाजत दी जाए तो उन्हें इसमें अच्छी कमाई होगी.अनिल पाटिल ने अपने आवेदन में लिखा है, ‘चूंकि कृषि उपज कम मिलती है, इसलिए खेती मुश्किल होती जा रही है. यहां तक ​​कि किसी भी फसल की लागत भी वसूल नहीं हो पाती है. चीनी कारखानों को बेचे जाने वाले गन्ने का बकाया भुगतान नहीं किया जाता है. बाजार में गांजे की अच्छी कीमत है, मैं अपनी दो एकड़ जमीन पर इसकी खेती करने की अनुमति मांगता हूं.Maharashtra farmer wants to cultivate ganja on his farm as contraband  fetches good price

प्रशासन को दी डेडलाइन
उन्होंने जिला प्रशासन से 15 सितंबर तक अपने खेत में गांजे का पौधा उगाने की अनुमति देने के लिए भी कहा है, और ऐसा नहीं करने पर वो 16 सितंबर से खेती शुरू करेंगे, यह मानते हुए कि उन्हें इसकी अनुमति दी गई है. उन्होंने आवेदन में कहा, ‘अगर मेरे खिलाफ गांजे की खेती के लिए कोई अपराध दर्ज किया जाता है, तो प्रशासन जिम्मेदार होगा.’ हालांकि, मोहोल पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक सैकर ने कहा कि किसान का आवेदन महज एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ है.Ganja cultivation rampant on Baitarani riverbanks in Jajpur - OrissaPOST

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे में साधा गठबंधन इंडिया पर निशाना

News Times 7

कोरोना टीकाकरण के 28 दिनों के भीतर 18-39 वर्ष के पुरुषों में हृदय संबंधी मृत्यु की घटनाओं में 84% की हुई वृद्धि

News Times 7

जानिए कब है इस बार शारदीय नवरात्र, इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां भगवती? जानें तिथि, मुहूर्त और महत्व

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़