News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

लालू के लाल ले डूबेंगे पार्टी ,क्योकि जगदानंद सिंह को पशुपति पारस ने दिया ऑफर, तेज प्रताप ने किया अपमान, साथ आएं तो करेंगे सम्मान

बिहार राजद में सब कुछ ठीक नहीं है क्योकि पार्टी में जिस प्रकार अंतर्विरोध हो रहा है उसे देखते हुए तो यही कहा जा सकता है की लालू के लाल कही पार्टी मत डूबा दे क्योकि एक एक -कर बड़ा नेता इनसे अलग होता जा रहा है,आपको बता दे की लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से नाराजगी की खबरों के बीच राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मंगलवार को भी आरजेडी ऑफिस नहीं पहुंचे. उनकी अनुपस्थिति में तेजस्वी यादव राजद कार्यालय पहुंचे और पहले से अधिक एक्टिव दिखे. Jagdanand Singh in unknown, neither coming to the party nor in the party  program | तेजप्रताप के हिटलर वाले बयान के बाद से सामने नहीं आ रहे RJD  प्रदेश अध्यक्ष; न पार्टीअपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में बाढ़ का जायजा लेने के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने राजद कार्यालय में पार्टी नेताओं से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत के क्रम में जगदानंद सिंह की नाराजगी की खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि प्रदेश अध्यक्ष  की नाराजगी की खबरें सिर्फ मीडिया का परसेप्शन है.

Jagdanand Singh did not come to RJD office even on the third day, Tej  Pratap's statement is being linked to Hitler's statement | तीसरे दिन भी जगदानंद  सिंह नहीं आए RJD ऑफिस,

तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी कार्यालय नहीं आने का मतलब नाराजगी है, यह ठीक नहीं है. किसी के लिए व्यक्तिगत कारण भी हो सकते हैं. हालांकि, तेजस्वी के इनकार के बावजूद बिहार के सियासी गलियारों में जगदानंद सिंह की नाराजगी की खबरें आम हैं. इसी सिलसिले में जब केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस से पूछा गया तो उन्होंने जगदानंद सिंह को अपनी पार्टी (लोजपा-पारस गुट) में आने का ऑफर दे दिया.

Advertisement

जगदानंद सिंह की नाराजगी पर पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जगदानंद सिंह बहुत वरिष्ठ नेता हैं. उनका सम्मान होना चाहिए, लेकिन तेजप्रताप यादव ने जो किया उसकी हम भर्त्सना करते हैं.

http://आप हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़े जहाँ खबरे सबसे पहले मिलती है https://www.facebook.com/Newstimes7.Bihar/?ref=pages_you_manage

जगदा बाबू हमारे दल में आएं तो अच्छी और खुशी की बात है, लेकिन यह भविष्य का विषय है. बता दें कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) की ओर से कहा गया था कि जगदानंद सिंह अगर ‘हम’ में आ जाएं तो पार्टी उनको पूरा मान-सम्मान देगी.

Advertisement

तेजप्रताप से नाराज जगदानंद सिंह ने की इस्तीफे की पेशकश, मीडिया वाले पूछते  रह गए सवाल, कुछ नहीं बोले जगदानंद... - The Dainik Bihar

बताया जा रहा है कि जगदानंद सिंह की नाराजगी का कारण तेज प्रताप यादव का वह बयान है जो उन्होंने युवा राजद के एक कार्यक्रम में दिया था. तेज प्रताप ने कहा था, ‘लोगों को समझना चाहिए कि कुर्सी किसी की बपौती नहीं है. आज किसी के पास है, कल किसी और के पास होगी. कुछ लोग हिटलर बने हुए हैं.’ इस बयान के बाद से ही जगदानंद सिंह पिछले कुछ दिनों से पार्टी कार्यालय भी नहीं जा रहे हैं, जिससे उनकी नाराजगी की चर्चाओं को काफी बल मिल रहा है. खास बात यह भी है कि पिछले दिनों तेजस्वी यादव के एक प्रेस कांफ्रेंस में भी जगदानंद सिंह साथ नहीं दिखे थे.तेज प्रताप के बयान पर जगदानंद के बेटे का पलटवार, कहा- एकालाप का लोकतंत्र  में कोई महत्व नहीं – The Front

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

UP के कुख्यात अपराधी बने IPS Manilal Patidar, 50 हजार का इनाम घोषित

Admin

महाराष्ट्र में कोविड सेंटर के ICU में आग लगने से 13 मरीजों की मौत

News Times 7

भारत के ये पांच बड़े लोन डिफॉल्‍टर जिसने बैंकों के 59,000 करोड़ रुपये का लगाया चपत, कुल कितना हुआ बैंको का नुक्सान जानिये ?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़