News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

उत्तरप्रदेश में चुनावी ताल ठोकने ओवैसी पहुंचे अयोध्या ,बाहुबली अतीक अहमद सपरिवार AIMIM में शामिल

उत्तरप्रदेश में चुनावी ताल ठोकने ओवैसी आज अयोध्या पहुंचे और अयोध्या की धरती से भाजपा सहित सभी विपक्षी पार्टीयों ललकारते उन्होंने चुनावी बिगुल फुका, AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में कई लोगों ने AIMIM की सदस्यता ली. इनमें सबसे प्रमुख नाम उप्र के बाहुबली माफिया कहे जाने वाले पूर्व संसद सदस्य अतीक अहमद का नाम रहा. AIMIM ने दावा किया कि अहमद ने अपने पूरे परिवार और समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामा. इसी सिलसिले में अयोध्या में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी ओर जीतेगी यानी ‘यूपी के मुस्लिमों की जीत होगी.’अयोध्या में असदुद्दीन ओवैसी ने की रैली, सपा और अखिलेश रहे निशाने पर, कहा-  'इस बार यूपी का मुसलमान जीतेगा' | Up assembly Election Asaduddin Owaisi  target akhilesh yadav in ...

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

ओवैसी ने अहमद के परिवार के उनकी पार्टी से जुड़ने के बारे में मीडिया से कहा, ‘क्रिमिनल रिकॉर्ड होने के बावजूद अतीक अहमद को पार्टी से जोड़े जाने के सवाल पर मैं बताना चाहता हूं कि एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक आपराधिक रिकॉर्ड वाले सबसे ज़्यादा विधिनिर्माता बीजेपी के हैं… एक बीजेपी सांसद के खिलाफ तो आतंकवाद के आरोप तक हैं.’ इसके साथ ही, ओवैसी ने यह भी कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी ​आदित्यनाथ के खिलाफ तक केस चल रहे हैं.uttar pradesh news, up news, owaisi speech, owaisi bayaan, उत्तर प्रदेश न्यूज़, यूपी न्यूज़, ओवैसी भाषण, ओवैसी बयान

अतीक अहमद पर केस और ओवैसी का बचाव
लोकसभा के पूर्व सांसद अहमद के खिलाफ करीब 90 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, अवैध उत्खनन, रंगदारी, जालसाज़ी और अपहरण जैसे मुकदमे भी हैं. लेकिन अहमद के बचाव में ओवैसी ने कुछ इस तरह दलील दी : ‘मुज़फ्फरनगर दंगों में कई बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस हुए, लेकिन खारिज हो गए… प्रज्ञा, कपिल, कुलदीप, अजय जैसे कई नाम चर्चित नेता हैं. लेकिन अतीक, मुख्तार अंसारी नाम के नेताओं पर केस चलते ही जा रहे हैं. शायद इनके नाम कुछ और होते तो केस खत्म हो चुके होते.’Asaduddin Owaisi: 'सेकुलरिज्म' पर संग्राम.. योगी के बयान पर ओवैसी बोले- अगर  सम्मान नहीं मिला तो धर्म निरपेक्षता नहीं, प्रधानमंत्री जिम्मेदार -  asaduddin ...

Advertisement

गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र ओवैसी तीन दिनों के दौरे पर उप्र पहुंचे हैं और वह कुछ अन्य राजनीतिक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के संकेत भी दे रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि बसपा और सपा जैसे दलों के साथ मिलने के लिए वह पहल नहीं करेंगे. यह भी याद रखना चाहिए कि पिछले चुनाव में ओवैसी की पार्टी का खाता भी उप्र में नहीं खुला था.Owaisi Commented On CM Yogi From The Stage Of Ayodhya - अयोध्या के मंच से  ओवैसी ने सीएम योगी पर की टिप्पणी कहा बाबा के पास है नाम बदलने का फार्मूला |

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

गरीब परिवारों को अब खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिसंबर 2023 तक मिलेगा मुफ्त अनाज .

News Times 7

अगर बैंक सम्बंधित हो कोई काम तो निपटाए नहीं तो इस हफ्ते 4 दिन बंद रहेंगे बैंक,देखे छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट

News Times 7

लाल किले के गुंबज पर झंडा फहराने वाला और दिल्ली हिंसा का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार 7 दिन की पुलिस रिमांड पर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़