News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

दिल्ली वालों के लिए खुशबरी अब दिल्ली को मिलेगा 24 घंटे सातों दिन पानी

जल्दी ही पूरी दिल्ली में पानी की किल्लत ख़त्म होने वाली है क्योकि लगातार केजरीवाल सरकार इस योजना पर काम कर रही है, दिल्ली सरकार पुरजोर कोशिश में जुटी हुई है. दिल्ली की 1799 अनाधिकृत और अधिकृत कालोनियों में पानी की पाइपलाइन बिछाई का काम तेजी से चल रहा है. अब तक 1633 कालोनियों में पानी की पाइप लाइन बिछा दी गई है.delhi me 24 ghante pani supply ka elan : Water Supply in Delhi : केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, दिल्ली में अब 24 घंटे में मिलेगा पानी - Navbharat Times

इस बीच देखा जाए तो दिल्ली सरकार ना केवल दिल्ली वालों को केवल पानी मुहैया कराने की तैयारी में है बल्कि 24 घंटे सातों दिन जलापूर्ति  कराने की योजना पर भी तेजी से काम कर रही है. अभी सिर्फ दिल्ली के तीन एरिया में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 24 घंटे सातों दिन जलापूर्ति की जा रही है. दिल्ली की दो करोड़ से ज्यादा आबादी में से 12 फीसदी आबादी को फिलहाल 24 घंटे सातों दिन जलापूर्ति हो रही है.

Water Crisis in Delhi: दिल्ली वालों को मिलेगा 24 घंटे सातों दिन पानी, इस योजना पर काम कर रही केजरीवाल सरकार | Water Crisis in Delhi: Kejriwal government working on this scheme
बताते चलें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 24 घंटे सातों दिन जलापूर्ति करने और 100 फीसदी पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने को लेकर चल रहे प्रोजेक्ट्स की दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग भी की थी.

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यह भी कहा कि बुनियादी ढांचे में सुधार करते हुए यह भी सुनिश्चित करें कि हम दिल्ली में हर घर को 24 घंटे पानी की आपूर्ति समयबद्ध तरीके से कर सकें.Mistakes in water bills will be corrected Raghav Chadha orders Delhi Jal Board officials - पानी के बिलों में होने वाली गलतियां होंगी दूर, राघव चड्ढा ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों

जल बोर्ड ने दावा- 24×7 प्रोजेक्ट पर तेजी से किया जा रहा काम
दिल्ली जल बोर्ड (DJB) अधिकारियों की ओर से सीएम केजरीवाल को एक डिटेल रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई है  बोर्ड अधिकारियों ने अवगत कराया है कि दिल्ली के लोगों को नल से 24 घंटे साफ पानी की आपूर्ति के प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है.दिल्ली के लोगों को 24 घंटे मिलेगा साफ पीने का पानी, सरकार ने किया ये ऐलान | Zee Business Hindi

दिल्ली की 1799 में से 1633 कालोनियों में बिछाया पानी का नेटवर्क
दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों का यह भी कहना है कि कुल अनाधिकृत और अधिकृत 1799 कालोनियां हैं. इन सभी कालोनियों में पाइप लाइन से जलापूर्ति करने की कवायद चल रही है.Delhi Water Crisis: दिल्ली में दूर होगी पानी की किल्लत, अब 24x7 मिलेगा पानी, सरकार ने बनाया ये प्लान | Delhi Water Crisis: Water shortage will be overcome in Delhi, ensure 24x7

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि अभी 1799 में से 1633 कालोनियों में पानी का नेटवर्क बिछा दिया गया है, जबकि वर्तमान में 1573 कालोनियों में पाइप लाइन से जलापूर्ति की जा रही है. इसके अलावा, अभी जलापूर्ति के लिए 60 कालोनियां अधिसूचित की गई हैं, जबकि अभी 166 कालोनियों में पाइप लाइन का नेटवर्क बिछाया जाएगा.

फिलहाल इन तीन एरिया में हो रही है 24×7  जलापूर्ति
अधिकारियों ने बताया कि जल बोर्ड द्वारा मालवीय नगर, नांगलोई और महरौली-वसंत विहार जैसे कुछ क्षेत्रों में 24 घंटे पानी की आपूर्ति पहले से ही उपलब्ध कराई जा रही है, जिन्हें पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया गया था और यह 12 फीसदी आबादी को पूरा कर रहा है.दिल्ली की जनता को 24 घंटे फ्री पानी देने के नाम पर अरविंद केजरीवाल पिने के लिए दे रहे दूषित पानी, वायरल हुआ Video.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

झारखंड के धनबाद में महादेव के भक्तो पर कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली 30 श्रद्धालु घायल

News Times 7

पटना कॉलेज के खाते से अकाउंटेंट ने की 62.80 लाख रुपये की अवैध निकासी ,अकाउंटेंट सस्पेंड, प्राचार्य भी नपे

News Times 7

बंगाल में बम धमाका ,तीन घायल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़