News Times 7
टेकबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बच्चों के जारी हुआ नीला आधार कार्ड ,पांच साल से कम उम्र के बच्चे के लिए बनवाएं ,जानिये किसी जानकरी देनी होगी

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) बच्चों के आधार बनवाने की सुविधा भी देती है। जी हां, आपको अपने बच्चों के लिए बाल आधार बनवाना होता है।

नीले रंग का होता है बाल आधार कार्ड
यदि आपका बच्चा पांच साल से कम उम्र का है तो आप उसके लिए बाल आधार बनवा सकते हैं। बच्चों के लिए जारी किया जाने वाला आधार नीले रंग का होता है। बाल आधार के लिए जहां कहीं भी बच्चे की पहचान की जरूरत होती है, वहां उसके माता-पिता को साथ जाना होता है। लेकिन बच्चे के पांच वर्ष के होने पर उसे अपने पास वाले स्थायी आधार केंद्र पर जाकर उसी आधार संख्या से बायोमेट्रिक विवरण रजिस्ट्रर कराना होता है।

Baal Aadhaar Card: UIDAI Documents Required For Aadhaar Enrollment Of Child  - बच्चे का आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं? इन डॉक्युमेंट के बिना नहीं चलेगा  काम - Navbharat Times
यूआईडीएआई ने ट्वीट करते हुए कहा कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फिंगर प्रिंट और आई स्कैन नहीं होगा। जब बच्चे की उम्र पांच से 15 साल के बीच हो तो उनके आधार पर उनका बायोमेट्रिक अपडेट कराया जा सकता है। आपको बता दें कि पांच साल से कम उम्र होने पर माता-पिता का फिंगर स्कैन होता है।

Advertisement

आइए जानते हैं आप बाल आधार कैसे बनवा सकते हैं और बायोमेट्रिक विवरण रजिस्ट्रर कराने के लिए फ्री में अपॉइंटमेंट कैसे ले सकते हैं-नीला आधार कार्ड बच्चों के लिए जरूरी, जानें बनवाने का पूरा प्रोसेस | Get  Blue Aadhaar Card Made For Children Below 5 Years know The Whole Process -  Hindi Goodreturns

ऐसे बनवाएं बाल आधार
इसके लिए आपको अपने बच्चे के साथ आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा और एक फॉर्म भरना होगा।
सेंटर पर बच्चे का और माता पिता में से किसी एक का जीवन प्रमाण पत्र ले जाना जरूरी है।
सेंटर पर बच्चे की फोटो खीची जाएगी, जो बाल आधार पर लगेगी।
बाल आधार के साथ माता या पिता में से किसी एक के आधार कार्ड से लिंक किया जाता है।
आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी जमा कराना होगा। वेरिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन के बाद कंफर्मेशन मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
कंफर्मेशन मैसेज मिलने के 60 दिनों के भीतर आपके रजिस्टर्ड पते पर बाल आधार आ जाएगा।Baal Aadhar Card Aadhar Card For Children Full Details - नीले रंग का होता  है 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों आधार कार्ड, जानें- बाल आधार कार्ड बनवाने की  पूरी प्रोसेस |
बायोमेट्रिक विवरण रजिस्ट्रर कराने के लिए आप फ्री में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। ऐसे लें अपॉइंटमेंट –
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के लिए आपको सबसे पहले UIDIA की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
वेबसाइट पर जाकर आपको http://’My Aadhaar’ टेब पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको बुक एन अपॉइंटमेंट का एक विकल्प मिलेगा।
इस पर जाने के बाद आपको सिटी लोकेशन का एक और विकल्प मिलेगा, जिसमें से आपको शहर का चयन करना होगा। बाल आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे आवेदन करें | Blue Colour Aadhaar Card UIDAI
शहर चुनने के बाद ‘प्रोसेस्ड टू बुक एन अपॉइंटमेंट’ पर क्लिक करें।
अब आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा, जिसमें तीन ऑप्शन होंगे- न्यू आधार, आधार अपडेट और मैनेज अपॉइंटमेंट। अपनी आवश्यकता के अनुसार आप इनमें से कोई विकल्प चुन सकते हैं।Aadhaar Mein Date of Birth Aur Gender Kaise Change Kare? How To Change  Gender And DOB In Aadhar Card, UIDAI Unveils Direct Link - आधार कार्ड में  इस तरह बदलें लिंग और
उचित विकल्प चुनने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी डालना होगा, जिसके बाद आपकी एप्लीकेशन वेरीफाई होगी। इस दौरान आपको अपॉइंटमेंट के लिए टाइम स्लॉट भी चुनना होगा। ये सब करने के बाद इसे सबमिट कर दें।
बता दें कि बुकिंग प्रोसेस पूरी तरह ये मुफ्त है।Baal Aadhaar Card: UIDAI Documents Required For Aadhaar Enrollment Of Child  - बच्चे का आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं? इन डॉक्युमेंट के बिना नहीं चलेगा  काम - Navbharat Times

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

अब सासाराम तक जाएगी धनबाद-डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस, जानें रूट और शेड्यूल

News Times 7

शिवाजी के नाम से जाना जाएगा मुगल म्यूजियम

News Times 7

बिहार मे लाकडाउन का दिखा असर कोरोना संक्रमितो के आंकड़ों मे आयी कमी जानिए कैसे…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़