भाजपा ने एक अधिकारित बयान जारी करते हुए बताया की प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के दिन कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान को और तेज करेंगे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर टीकाकरण को रफ्तार दें। मीडिया को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि 17 सितंबर को भाजपा का हर बूथ लेवल कार्यकर्ता टीका लगवाने में लोगों की मदद करेगा।
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566
आठ लाख लोगों को करेंगे प्रशिक्षित
जेपी नड्डा ने कहा कि हमने जुलाई में संकल्प लिया था कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले दो लाख गांव के चार लाख लोगों को प्रशिक्षित करेंगे, जिससे वे कोरोना के खिलाफ बेहतर तरीके से जंग लड़ सकें। लेकिन सिर्फ 43 दिन में ही 6.88 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्होंने आगे कहा कि अब हमारा लक्ष्य आठ लाख लोगों को प्रशिक्षण देना है।
चलेगा सेवा और समर्पण अभियान
इसके अलावा भाजपा की ओर से सेवा और समर्पण अभियान भी चलाया जाएगा। यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर को शुरू होगा और अगले तीन सप्ताह तक चलेगा। इन तीन सप्ताह में भाजपा की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक पार्टी की ओर से 14 करोड़ राशन बैग बांटने और चार करोड़ थैंक्यू पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे।
पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। वे 70 साल के हो चुके हैं। ये कार्यक्रम उनके 71वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किए जा रहे हैं।
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें – 9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com