News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़

स्टेट टास्क फोर्स कि चेतावनी 2-4 हफ्तों में आ सकता है कोरोना का तीसरा लहर

महाराष्ट्र में स्टेट टास्क फोर्स ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है की अगले २-४ हफ्तों में ही राज्य में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है ,टास्क फोर्स का कहना है कि तीसरी लहर का बच्चों पर खास असर नहीं पड़ेगा. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में एक बैठक में यह अनुमान लगाए गए.Coronavirus is Airborne, Scientists Say Coronavirus is Airborne, Ask WHO to  Revise Recommendations हवा से भी फैलता है कोरोना वायरस का संक्रमण, सैंकड़ों  वैज्ञानिकों की राय, WHO से ...

टास्क फोर्स ने संकेत दिए कि तीसरी लहर में कुल मामलों की संख्या दूसरी लहर में एक्टिव केस के साथ दोगुनी हो सकती है. फोर्स का मानना है कि एक्टिव केस की संख्या 8 लाख तक पहुंच सकती है.यह भी आशंका है कि 10% मामले बच्चों या युवा वयस्कों से जुड़े हो सकते हैं.Coronavirus in India LIVE updates UP Uttarakhand Covid 19 Related News |  Coronavirus in India LIVE Updates: देश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले,  18 हजार के पार हुई मरीजों की संख्या

टास्क फोर्स के सदस्य डॉ शशांक जोशी ने कोविड प्रोटोकॉल के पालन पर जोर देते हुए कहा कि राज्य को ब्रिटेन जैसी ही स्थिति का सामना करना पड़ सकता है जहां दूसरी लहर के कम होने के चार सप्ताह के भीतर तीसरी लहर आ गई. up corona update today 2151 new cases detected : यूपी में कोरोना के 2151 नए  केस मिले, अब तक 1229 ने गंवाई जान - Navbharat Timesटास्क फोर्स की भी राय थी कि निम्न मध्यम वर्ग इस लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित होगा क्योंकि वे पहले दो तरंगों में वायरस से बचे या उनमें एंटीबॉडीज कम हो गए.Delhi Coronavirus Third Wave Warning By IIT Scientists | Indian Institute  of Technology On COVID Cases Forecast | दिल्ली में तीसरी लहर और खतरनाक होने  की आशंका; रोजाना 45 हजार केस और

Advertisement

वैक्सीनेशन पर जोर
मिली जानकारी के अनुसार सीएम ठाकरे ने बैठक में कहा कि देश को 42 करोड़ वैक्सीन की खुराक मिलेगी और राज्य को इससे फायदा होगा. टास्क फोर्स ने मृत्यु दर को कम करने के लिए टीकाकरण पर जोर दिया है. कोविड की  पहली लहर में महाराष्ट्र में रोगियों की संख्या 13 सितंबर, 2020 को सबसे अधिक 3,01,752 थी, जबकि इस साल 22 अप्रैल को COVID-19 की दूसरी लहर के दौरान यह 6,99,858 थी.  बीते साल  9 सितंबर को राज्य में पॉजिटिविटी रेट 23.53 % था  जो इस साल 8 अप्रैल को 24.96 % पर पहुंच गया

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग  के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 59,34,880 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 1,15,390 पर पहुंच गई है. विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में इस महामारी से अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 56,79,746 हो गई है जबकि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,36,661 हैं

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

प्रकाश जावड़ेकर- अफवाह फैलाना किसी हाल में प्रेस की स्वतंत्रता का हिस्सा नहीं है।

News Times 7

मुखिया ने मार्च 2020 तक ऑडिट नहीं कराया तो उसे चुनाव लड़ने के माना जाएगा अयोग्‍य

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़