News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

ब्रज वासियों से भाजपा सांसद हेमा मालिनी की अपील कोरोना को हराने के लिए करें हवन.

मथुरा से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी ने एक वीडियो शेयर करते हुए ब्रज वासियों से अपील की है की कोरोना को हराने के लिए अपने क्षेत्र में हवन करें, 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस से पहले मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने ब्रज वासियों से एक खास अपील की है. अपने वीडियो में हेमा मालिनी ने ब्रज वासियों से कोरोना महामारी को हराने तक हवन करने की अपील की है.

Hema Malini Profile: Height, Age, Affairs, Biography | Amar Ujala
भाजपा सांसद हेमा मालिनी

उन्होंने कहा कि धर्म और जाति से उठकर पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए हवन करें. इस उपाय का धर्म और जाति से कोई संबंध नहीं है. पर्यावरण को शुद्ध करने और मानवता को बचाने का सरल उपाय हवन है.

अपने वीडियो में हेमा मालिनी ने कहा, ‘5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर मैं सारे ब्रज वासियों से एक विनती करना चाहती हूं. प्राचीन काल से हमारे देश में हवन करने की प्रथा को लाभदायक माना गया है. आज सारा विश्व एक महामारी झेल रहा है. इस कठिन समय में हम हर दूसरे दिन अपने घरों से पारिवारिक हवन करने का अनुरोध करती हूं’

Advertisement

बढ़ रहे मरीज

A video of Hema Malini is going viral on social media. she asked farmers to  take vaccine. | हेमा मालिनी की किसानों से खास अपील, कहा- कोरोना को हराने के  लिए जरूर
भाजपा सांसद हेमा मालिनी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ब्लैक फंगस का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में इस फंगस ने 8 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक के आकड़ों की बात करें ब्लैक फंगस के कारण 32 मरीजों की जान जा चुकी है. सबसे डरावनी बात यह है कि इस बीमारी के कारण 30 लोगों का ऑपरेशन कर आंखें निकालनी पड़ी हैं. मरीजों का आंकड़ा 145 जा पहुंचा है. बीते गुरुवार को 7 नए मरीज भी बीएचयू के ब्लैक फंगस वार्ड में भर्ती कराए गए हैं.

बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल में दो वार्ड बनाये गए हैं, जिनमें कुल 80 बेड हैं जो फुल हो चुके हैं. बढ़ते मरीजों के इलाज के लिए नए वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें बेड की संख्या 70 रखी गयी है. बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके गुप्ता ने बताया कि हॉस्पिटल में मरीजों को पूरी सुविधा दी जा रही है. उनके इलाज के लिए पर्याप्त स्थान और बेड मौजूद हैं.

Advertisement

डॉ. केके गुप्‍ता ने बताया कि चूंकि हमने म्यूकरमाइकोसिस के बारे में पिछले कुछ हफ्तों में ही जाना है तो हमें संक्रमण रोकने के सारे उपाय करने चाहिए. मास्क पहनना बहुत जरूरी है. खास तौर पर जब हम धूल भरे इलाके में जाएं. ऐसा उनके लिए बहुत ही जरूरी है जो कोविड-19 की मध्यम से गंभीर बीमारी से हाल ही में ऊबरे हैं या जिनमें ऊपर बताए लक्षण दिख रहे हैं. Hema Malini Reaction Over Mudiya Poono Fair Cancelled In Mathura Due To  Coronavirusजूते पहने, लंबे और पूरे पैंट पहनें, लंबी बांह की शर्ट पहनें और गार्डनिंग करते समय ग्लब्स जरूर पहनें. ब्लड शुगर लेवल कायम रखें और उसकी नियमित जांच कराएं. यह भी जरूरी है कि ज्यादा जोखिम वाले लोगों को चेतावनी संकेतों और लक्षणों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

केजरीवाल ने दिखाया सिद्धू को आईना , पेश किया पंजाब मॉडल, जहाँ रोजगार व शिक्षा में सुधार समेत 10 सूत्रीय एजेंडा किया सार्वजनिक

News Times 7

जेडीयू नेता आरसीपी सिंह का राज्यसभा का टिकट कटा ,टिकट काटने से नाराज दिखे आरसीपी सिंह जानिये क्या कहा

News Times 7

सवर्ण आयोग का गठन के लिए हिमाचल सरकार को चेतावनी ,जल्द हो आयोग का गठन वर्ना फिर होगा आँदोलन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़