News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़मौसम 

भारी बारिश और आंधी के साथ बिहार युपी और झारखंड में भी चक्रवाती तुफान यास के आने का संकेत

कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है की तटीय क्षेत्रों में ताऊ ते ने दस्तक दी थी और अभी लोगों ने सांसे भी नहीं ली की चक्रवाती तूफान यास का खतरा भी मंडराने लगा,  बंगाल की खाड़ी से उठा यास बेहद शक्तिशाली होगा जिससे उड़ीसा के तटीय क्षेत्र बंगाल बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के हिस्सों में भारी बारिश और आंधी के आने की संभावना रहेगी ,Cyclone Tauktae: What is the meaning of the Taukte cyclone which ravaged  the coasts of Gujarat Maharashtra know how the names of cyclonic storms are  kept - Cyclone Tauktae: गुजरात, महाराष्ट्र केतेज हवाओं के साथ भारी बारिश के अनुमान अभी बंगाल के कुछ हिस्सों में दिखने लगा है,

 

और जल्द ही इसका असर बिहार ,यूपी, झारखंड में भी दिखेगा, भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 26 मई को चक्रवात यास ओडिशा के बालासोर के पास दस्तक देगा और 26 मई को ही इसकी तीव्रता बढ़ जाएगा। हालांकि इस तूफान का असर अभी से दिखने को मिल गया है। इसे लेकर मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों के अधिकांश जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।Bihar Weather Update; Tau Te will cause medium rain and thunderstrome in  eastern and middle parts of state | आने वाले दो दिनों में बदलेगा मौसम,  पूर्वी जिलों में तेज हवा और

Advertisement

 अगले 24 घंटे में ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवात यास, बिहार-यूपी में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी कि अगले 24 घंटे में चक्रवात यास बेहद गंभीर चक्रवात तूफान में तब्दील हो जाएगा। बुधवार को यास बंगाल और ओडिशा के तट पर पहुंचेगा। चक्रवात के टकराने के बाद भारी तबाही से बचने के लिए लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। वहीं गृह मंत्रालय ने चक्रवात यास से प्रभावित होने वाले सभी राज्यों को आश्वासन दिया है कि मंत्रालय उनकी मदद के लिए 24 घंटे तैयार रहेगा।

 

इसके अलावा शाह ने बंगाल और ओडिशा से उनके यहां ऑक्सीजन संयंत्रों पर तूफान के संभावित प्रभावों की जानकारी ली। राज्यों को कोविड अस्पतालों, जांच लैब, टीका भंडारों और ऑक्सीजन संयंत्रों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था करने को कहा है। बंगाल और ओडिशा देश के बड़े मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता राज्य हैं। सभी राज्यों से अपने यहां कम से कम दो दिन के लिए ऑक्सीजन का बफर स्टॉक रखने को कहा गया है।Cyclone Yasa Effect: 28 मई तक पहुंचेगा यूपी, राजधानी लखनऊ समेत इन जिलों में  बारिश का अनुमान - Cyclone yasa effect likely to be seen in up by 28 may  rain predictedमौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी कि अगले 24 घंटे में चक्रवात यास बेहद गंभीर चक्रवात तूफान में तब्दील हो जाएगा। बुधवार को यास बंगाल और ओडिशा के तट पर पहुंचेगा। चक्रवात के टकराने के बाद भारी तबाही से बचने के लिए लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। वहीं गृह मंत्रालय ने चक्रवात यास से प्रभावित होने वाले सभी राज्यों को आश्वासन दिया है कि मंत्रालय उनकी मदद के लिए 24 घंटे तैयार रहेगा।

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement

Related posts

शिक्षा विभाग के हाथ लगी चौंकाने वाली डिटेल, उठाया ये कड़ा कदम

News Times 7

रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी के विरोध में सिलिंडर के साथ कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

News Times 7

एक ही रात को मनेगा होलिका दहन और सब ए बारात ,पुलिस हुई मुस्तैद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़