News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़

वैक्सीन कंपनियों ने अब राज्यों को सीधे वैक्सीन देने से किया इंकार, कहाँ हम सिधे केन्द्र से डील करेंगे

वैक्सीनेशन के दौर में वैक्सिंग की भारी कमी से बहुत सारे राज्य जूझ रहे हैं वहीं बहुत सारे राज्यों में वैक्सीनेशन बंद कर दिया गया है जहां दिल्ली उत्तर प्रदेश तेलंगाना सहित बहुत ऐसे राज्य हैं जहां 18 प्लस वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन रोक दिया गया है और सेंटर बंद कर दिए गए हैं,Central government says to states get ready first vaccine soon - राज्यों से  बोली केंद्र सरकार, तैयार रहें जल्द मिल सकती है वैक्सीन की पहली खेपवैक्सीन कंपनियों का राज्यों को सप्लाई से इनकार
कोरोना का टीका बनाने वाली अमेरिकी कंपनियां फाइजर और मॉडर्ना सीधे केंद्र सरकार को अपना टीका देंगी। फाइजर ने सेामवार को कहा, देश में टीकाकरण अभियान का संचालन उनका अंदरूनी मामला है। हम इसमें राज्य सरकारों के साथ कोई लेनदेन नहीं करेंगे। फाइजर सीधे केंद्र सरकार को टीका देगी। वहीं तेलंगाना और पंजाब को मना करने के बाद मॉडर्ना ने दिल्ली को भी टीका देने से इनकार कर दिया।

 

अब वैक्सीनेशन को जारी रखने के लिए दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु समेत कई राज्यों ने ग्लोबल टेंडर निकाल दिया। अखबारों में टेंडर छप भी गए लेकिन इस कवायद का भी कोई फायदा होते नहीं दिख रहा है।

Advertisement

इस बीच राज्यों के लिए विदेशी कंपनियों से झटके पर झटके लग रहे हैं। पंजाब की तरफ से कहा गया है कि कोविड-19 वैक्सीन की कमी की वजह से पिछले तीन दिनों से फेज 1 और फेज 2 का वैक्सीनेशन रोका गया है और अब वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने कोविड वैक्सीन की सप्लाई करने से इनकार कर दिया है। कंपनी का कहना है कि वो सिर्फ केंद्र सरकार से ही डील करेगी।Covid-19 Vaccination: राज्य सरकारें कंपनियों से सीधे खरीद या आयात करेगी  वैक्सीन, केंद्र का नहीं होगा कोई रोल | Covid 19 vaccination States have to  directly purchase doses| TV9 ...

महाराष्ट्र, यूपी….ग्लोबल टेंडर की स्थिति क्या है?
महाराष्ट्र ने पांच करोड़ वैक्सीन डोज के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला है, जिसकी आखिरी तारीख 26 मई है। राज्य की तरफ से स्पुतनिक को लिखे गए मेल का अब तक जवाब नहीं आया है। अब भी मॉडर्ना, फाइजर, जॉनसन एंड जॉनसन जैसी कंपनियों से बातचीत करने की कोशिश की जा रही है। इस बीच बीएमसी को तीन आवेदन जरूर मिले हैं लेकिन किसी भी कंपनी ने वैक्सीन मैन्युफेक्चरर से जुड़े दस्तावेज नहीं दिखाए हैं।

Advertisement

 

उत्तर प्रदेश की बात करें तो चार करोड़ डोज के लिए ग्लोबल टेंडर निकाले गए थे। ज्यादा से ज्यादा कंपनियां शामिल हो सकें इसलिए नियमों ढील दी गई, जैसे निविदा राशि को भी घटाकर 16 करोड़ से 8 करोड़ कर दिया गया। किस तापमान पर वैक्सीन स्टोर होनी चाहिए, इसमें भी ढील दी गई हैं। अब टेक्निकल बिड को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है।Covid 19 Vaccine India News: One Crore Health Workers To Be Vaccinated  First - कोरोना वायरस टीका: भारत में सबसे पहले इन एक करोड़ लोगों को लगेगी  कोरोना वैक्‍सीन, ड्राफ्ट लिस्ट ...

इसी तरह तमिलनाडु में 3.5 करोड़ वैक्सीन के लिए टेंडर जारी किया गया था। आवेदन की आखिरी तारीख 5 जून है, कर्नाटक में 24 मई है। 18-44 आयुवर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई दूसरे राज्य भी ग्लोबल टेंडर के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन अभी इसके नतीजों के बारे में पुख्ता तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।बर्ड फ्लू की ख़तरे के बीच 17 बत्तखों की मौत पर दिल्ली में एलर्ट -आज की बड़ी  ख़बरें - BBC Hindi

Advertisement

इस बीच वैक्सीनेशन कुछ जगहों पर रुकने और वैक्सीनेशन ड्राइव में देरी कोरोना संक्रमण को और भी घातक बना सकती है। उधर दूसरी लहर खत्म होने से पहले ही एक्सपर्ट तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं।Congress Questions Narendra Modi Govt on Coronavirus Vaccines Covishield  And Covaxin : Congress Questions Narendra Modi Govt on Coronavirus Vaccines  Covishield And Covaxin : ज्‍यादा कीमत पर क्‍यों खरीदी? कोरोना ...

केंद्र और राज्यों को समन्वय बनाना चाहिए : एसबीआई ईकोरैप
वैक्सीन की कमी से जूझ रहे देश को एसबीआई ईकोरैप की रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि भारत को वैक्सीन खरीद के लिए यूरोपीय संघ के मॉडल का पालन करना चाहिए। यूरोपीय संघ आयोग एक संयुक्त वार्ता दल के साथ संयुक्त रूप से वैक्सीन आपूर्तिकर्ताओं के साथ बातचीत करता है।सीरम इंस्टीट्यूट: कोविशील्ड के अलावा और कौन-कौन सी वैक्सीन बनाती है कंपनी?  - BBC News हिंदी

संयुक्त वार्ता दल के सदस्य
सात सदस्य राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए, एक संचालन समिति द्वारा नियुक्त किए जाते हैं। संचालन समिति हस्ताक्षर से पहले उन्नत खरीद समझौते (एपीए) अनुबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा और समीक्षा करती है। इस समिति में सभी यूरोपीय संघ के सदस्य देशों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाता है। इसने आगे सुझाव दिया गया कि सरकार को सबसे अधिक प्रभावित जिलों के लोगों को पहले टीकाकरण पर ध्यान देना चाहिए, ताकि प्रसार को नियंत्रित किया जा सके।

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

जानिए आज का अपना दिन कैसा होगा…

News Times 7

पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्‍ट्र, पुडुचेरी मध्‍य प्रदेश और तमिलनाडु में उपचुनाव की घोषणा ,4 अक्टूबर को होगी वोटिंग

News Times 7

पीएफ खाते से एडवांस निकाल सकते हैं एक लाख रुपये जानिये कैसे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़