News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

ताऊते तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने आज प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे गुजरात

महाराष्ट्र गुजरात सहित कई राज्यों में  ताऊ ते ने जो कोहराम मचाया है उसका जायजा लेने आज प्रधानमंत्री मोदी गुजरात और दीव के दौरे पर होंगे, साथ ही, ऊना, दीव, जताराबाद और महुवा का हवाई दौरा भी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक में भी शामिल होंगे। Tauktae Cyclonic हुआ विनाशकारी, शाम तक Gujarat पहुंचने का अनुमान;  Maharashtra में भारी बारिश का अलर्ट > Latest Headline
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात और केंद्र शासित दमन और दीव का दौरा करेंगे व चक्रवात ‘ताउते’ से उत्पन्न हुई परस्थिति और नुकसान का जायजा लेंगे। वह अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे।महाराष्ट्र-गुजरात में तबाही मचाने के बाद उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ा ताऊते,  आज इन खबरों पर रहेगी नजर - today these news will be monitored

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली से रवाना होंगे और सीधे भावनगर पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए उना, दीव, जाफराबाद और महुवा इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और नुकसान का जायजा लेंगे। अधिकारियों के मुताबिक वह अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे।

केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव दो जिलों (दमन और दीव) से मिलकर बना है। दोनों जिले भारत के पश्चिमी घाट पर लगभग 700 किमी की दूरी पर स्थित हैं। दमन इस केंद्र शासित क्षेत्र का मुख्यालय है। दमन मुख्य भूमि पर स्थित है जबकि दीव एक द्वीप है।

Advertisement

चक्रवात ‘ताउते’ से जुड़ी घटनाओं में गुजरात में कम से कम सात लोगों की जान चली गई जबकि इसकी वजह से तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ, बिजली के खंभे तथा पेड़ उखड़ गए तथा कई घरों व सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है।सावधान! केरल, कर्नाटक, गोवा में तांडव मचाने के बाद गुजरात की ओर बढ़ा तबाही  का 'तौकते', जानें कब समुद्री तट से टकराएगा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि ताउते अब कमजोर होकर “चक्रवाती तूफान” में तब्दील हो गया है और जैसे-जैसे उत्तर की तरफ बढ़ेगा यह “गहरे दबाव” में बदल जाएगा। चक्रवाती तूफान के कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और करीब 35 तालुका में एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।महाराष्ट्र-गुजरात में तबाही मचाने के बाद उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ा ताऊते,  आज इन खबरों पर रहेगी नजर - today these news will be monitored

भारी बारिश के कारण अहमदाबाद के कई इलाकों में दिन में घुटनों तक पानी भर गया।

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

ममता के दिग्गजों का शपथ ग्रहण आज 25पुराने और 18नए चेहरे मंञीमंडल मे होंगे शामिल

News Times 7

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के गुरु बोले, मेरा चेला चरित्रहीन नहीं, यह चमत्कार है

News Times 7

Hijab Row: कर्नाटक हाईकोर्ट में आज फिर होगी हिजाब विवाद पर सुनवाई, जानें सोमवार को HC में क्या-क्या हुआ!

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़