News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़

10 दिन मे बक्सर के शमशान में जली 789 लाशें , बिहार के मुख्य सचिव के रिपोर्ट मे सिर्फ 6कोरोना मौत

कोरोना काल में देश का कोई ऐसा शमसान नही जहां के आकड़े महीनें मे 2500को पार न करती हो दरअसल बक्सर के शमशान में 10दिनों मे लगभग 789 लाशें जली है ये आंकडा वहां के रजिस्टर से है लेकिन ठीक इसके उलट बक्सर के अगल-बगल जो लाशें जलती है वो आकडें से बाहर है, बक्सर श्मशान में 10 दिन में जली 789 लाशें, CS ने बताई सिर्फ 6 मौतें, हाईकोर्ट ने मांगा स्पष्टीकरणअगर बक्सर आस-पास के गावों के लाशों के जलने के आकंडे देखें तो ये आंकडा आपको चौका सकता हैं प्रत्यक्षदर्शीयो के मुताबिक हर 10दिन मे बक्सर के बगल चौसा महदेवा घाट के पास शमशान घाट पर 10दिन मे 400-500 लाशें ,वही मझरियां के बगल के शमशान मे भी वही आंकडें है ,पर बक्सर के मौत पर जो मुख्य सचिव ने बताया उस पर हाईकोर्ट ने जवाब मांगा, बिहार के बक्सर में गंगा नदी में मिली लाशों के बाद लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. Madhya Pradesh World News: उमरिआ जिला MP: बिना मृत प्रमाण पत्र के लाशो को जलाया जा रहा है, कई हत्या कर शव ठिकाने लगाने की आशंका.बिहार में कोरोना (Corona) के बढ़े मामलों और राज्य सरकार की व्यवस्था की हाई कोर्ट लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. पटना हाई कोर्ट में कोरोना के मामले में सुनवाई के दौरान जो रिपोर्ट रखी गई, वह चौंकाने वाली है.

 

बिहार के मुख्य सचिव की रिपोर्ट में बक्सर में कोरोना से हुई मौत और पटना प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा बक्सर श्मशान घाट पर जलाई गई लाशों की संख्या एक दूसरे से कहीं मेल नहीं खाती है.मृत्यु के बाद मृतक शरीर को लोग क्यों जल्द से जल्द जला देना चाहते हैं; कारण जान रह जाएंगे हैरान - Journal India | DailyHunt

Advertisement

मुख्य सचिव की रिपोर्ट में पिछले 1 मार्च से 13 मई तक कोरोना के कारण बक्सर में सिर्फ 6 लोगों की मौत होने की बात कही गई है. वहीं, प्रमंडलीय आयुक्त की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 मई से 14 मई तक बक्सर के श्मशान घाट पर 789 लाशें जलाई गईं. दोनों रिपोर्ट सामने आने के बाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल और जस्टिस कुमार की बेंच ने इसे तर्कहीन बताया.आखिर क्यों ?? | AAKHIR KYO | Religious Blog: #2. हिन्दू मतानुसार मनुष्य शव को जलाया क्यों जाता है तथा अस्थियो को गंगा मे क्यों विसर्जित की जाती है?{According to ...

हाई कोर्ट ने मांगा स्पष्टीकरण

मुख्य सचिव और आयुक्त के रिपोर्ट के विरोधाभास के बाद हाई कोर्ट ने महाधिवक्ता से पूछा कि आखिर सच कौन है? हाई कोर्ट ने महाधिवक्ता से पूछा है कि बक्सर में 1 मार्च से 13 मई तक कितने कोरोना के एक्टिव मरीज रहे?

Advertisement

जिन लोगों की मौत हुई सभी का डीटेल्स बताएं और 19 मई तक कोर्ट में अपना जवाब सौपें.

10 dead bodies found again in ganga on buxar district administrator claim these death body being thrown in up amid coronavirus avh | Bihar News: बक्सर सीमा पर गंगा में फिर मिलीं
तैरती लाशों के मिलने से हंगामा

पिछले दिनों बक्सर में गंगा नदी में एक के बाद एक लाशों के मिलने के बाद हंगामा मच गया था. स्थानीय प्रशासन का कहना था कि यूपी से लाशें आई हैं. शवों के गंगा में मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा गंगा किनारे गस्ती और चौकसी बढ़ा दी गई.

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

काबुल में हुए बम धमाके में आई खौफनाक तस्वीर नाले में बह लाशें तो हर तरफ बिखरा है इंसानी जिस्म

News Times 7

अजीबोगरीब बयान -शराब पीने वाले महापापी, मैं उनको हिंदुस्तानी मानता ही नहीं हूं

News Times 7

ममता का वादा- मैं बंगाल की बेटी हूं और यह घोषणा पत्र मां, माटी व मानुष के लिए,SC,ST और विधवाओं को 12 हजार रुपये सालाना

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़