News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

ममता के दिग्गजों का शपथ ग्रहण आज 25पुराने और 18नए चेहरे मंञीमंडल मे होंगे शामिल

पश्चिम बंगाल में लंबी जोरआजमाईस के बाद तिसरी बार सत्ता पर काबीज ममता मंञीमंडल के आज 43 सदस्यों का शपथ ग्रहण है , जहां 25 पुराने और 18 नए चेहरों को भी लाया गया है, युवाओं को तरहीज देते हुए मंञीमंडल मे क्रिकेटर मनोज तिवारी सहित कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है. कहा जा रहा है कि ममता की टीम में 25 पुराने चेहरे और 18 नए होंगे. इन 43 में से नौ राज्यमंत्री होंगे. अमित मित्रा और दो अन्य मंत्री वर्चुअल शपथ लेंगे. मित्रा की तबीयत ठीक नहीं है.ममता के शपथ ग्रहण समारोह में दिग्गजों की भीड़ - Elections AajTak
राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ सुबह 10.45 बजे थ्रोन हॉल में शपथ दिलाएंगे. इसके साथ ही नवनिर्वाचित सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक दोपहर 3 बजे होगी.अनुभवी सुब्रत मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास, सुजीत बोस, चंद्रिमा भट्टाचार्य और शशि पांजा मंत्री के रूप में वापसी कर सकते है. इसके अलावा मानस भुइयन को भी कैबिनेट टीम में जगह मिलेगी सकती है. वो राज्यसभा सांसद थे और इस बार विधानसभा चुनाव लड़े थे.दीदी ने डबल सेंचुरी और हैट्रिक से जीती बंगाल की जंग, अब होगा असली खेला-mamta  banerjee Double Ton and Hat-trick Win Bengal Battle But a Bigger Game Awaits
43 मंत्री लेंगे शपथ

तृणमूल कांग्रेस के एक सूत्र ने बताया कि 19 राज्य मंत्रियों सहित कुल 43 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. मंत्रियों में अमित मित्रा को भी जगह मिलने की संभावना है. वे वित्त मंत्री थे, लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण चुनावी मुकाबले में नहीं उतरे थे. सुब्रत मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, फरहाद हाकिम, ज्योति प्रिया मलिक, मोलोय घटक, अरूप बिस्वास, डॉ शशि पंजा और जावेद अहमद खान कैबिनेट मंत्री बनाए जाएंगे. कुल 24 कैबिनेट मंत्री होंगे. नए चेहरों में हुमायूं कबीर, मनोज तिवारी और सिउली साहा मंत्री बनाए जा सकते हैं.Four New Faces Inducted Into Mamata Banerjee Cabinet - ममता सरकार में 4 नए  मंत्री लेंगे गुरुवार को शपथ | Patrika News

तीसरी बार ममता के हाथ कमान

बता दें कि पश्चिम बंगाल में राज्य विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को शपथ ली. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच राजभवन में आयोजित साधारण समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

योगी सरकार की बढ़ी मुश्किलें ,BJP की सहयोगी पार्टी किसान आंदोलन का दे रही साथ

News Times 7

जानिये किन-किन फ़िल्मी सितारों ने इस साल गुपचुप रचाई शादी

News Times 7

पटना में मकान की छत पर लगे मोबाइल टॉवर को ही चोर चुरा गए जानिये कैसे हुई चोरी ?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़