News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़शिक्षा

दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था के तर्ज पर झारखंड में बनेंगे स्मार्ट स्कूल, प्रोजेक्टर, लैब के साथ होगी पढाई

केजरीवाल के बेहतर और स्मार्ट शिक्षा व्यवस्था को अपनाने जा रहे झारखंड मे भी अब स्कूलों के हालात सुधारने वाले है, समार्ट क्लास रूम, प्रोजेक्टर से पढ़ने की व्यवस्था सहीत आईटी लैब से लैस होने जा रहा है, झारखंड में सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू हो गई है. स्कूलों में आईटी लैब बनाने से लेकर प्रोजेक्टर तक लगाने की योजना राज्य सरकार की ओर से तैयारी की गई है. साथ ही राज्य में नए आवासीय विद्यालय भी खोले जाएंगे. इस संबंध में राज्य शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा गया है.सीएम हेमंत का ड्रिम प्रोजेक्ट, ड्रॉपआउट बच्चे भी अब बनेंगे स्मार्ट, पढ़ेंगे  सीबीएसई स्कूलों में - NEWSWING

1228 सरकारी स्कूल होंगे स्मार्ट

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट और लाइव हिंदुस्तान डाट काम में प्रकाशित खबर के अनुसार राज्य के 1228  सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाया जाएगा. वहीं जाएंग 1000 सरकारी स्कूलों में आईसीटी लैब की स्थापना की जाएगी. साथ ही पांच नए आवासीय विद्यालय भी खोले जाएंगे. राज्य के 44 सरकारी स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की भी पढ़ाई होगी.झारखंड के स्कूली बच्चे देंगे भविष्य को आकार, स्टेम लैब बनेंगे मददगार |  NewsTrack

Advertisement

इतने स्कूलों में होगी आईटी लैब की स्थापना
राज्य के 31 इंटरमीडिएट स्कूल, 358 हाईस्कूल और 611 मिडिल स्कूलों में आईटी लैब की स्थापना की योजना बनाई गई है. इन स्कूलों 10-10 कंप्यूटर का लैब बनाया जाएगा. वहीं स्मार्ट बनाए जाने वाले स्कूलों में ऑनलाइन लाइव पढ़ाई की भी व्यवस्था की जाएगी.Koderma News in Hindi: कोडरमा झारखंड की खबरें, ताज़ा समाचार, कोडरमा लोकल  न्यूज़

3241 करोड़ रूपए की मांग

राज्य सरकार ने समग्र शिक्षा के लिए केंद्र सरकार से 3241 करोड़ रूपए की मांग की है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 28 मई को पैब की ऑनलाइन बैठक होनी है, जिस पर राज्य के समग्र शिक्षा के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार की ओर से अनुमित मिल सकती हैWhat is the Mean, Types and Benefits of Projectors I प्रोजेक्टर्स क्या होता  है, इसके प्रकार और फायदों के बारे में जानिए - Hindi Gizbot

यह की गई है केंद्र सरकार से मांग

Advertisement

मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस योजना को पास किया गया और प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया. योजना में पारा शिक्षकों के मानदेय, स्कूल ग्रांट, पोशाक,  स्कूली शिक्षा से वंचिंत बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए बजट की मांग की गई है. Stem laboratories are being set up in some blocks of the capital Ranchi as  a pilot project : राजधानी रांची के कुछ प्रखंडों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप  में स्टेम प्रयोगशालाएं स्थापितसाथ ही राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों में अंतिम वर्ष में पढ़ रहे बच्चों को स्कूल से जोड़ना जाएगा. बैठक में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा सहित शिक्षा परियोजना परिषद के अधिकारी भी मौजूद रहें.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

जगदानंद सिंह ने कहा- आरएसएस की तरह है पीएफआई

News Times 7

बंगाल में छिड़ी वर्दी पर विवाद ,ममता ने कहा, प्रतीक चिह्न पश्चिम बंगाल से संबंधित है न कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जानिये क्या है मामला

News Times 7

मोदी ने नया कृषि बिल लाया है, जो किसानों के हित में नहीं है. ये बिल मोदी जी के कुछ मित्रों के लिए है.-राहुल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़