News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बंगाल में छिड़ी वर्दी पर विवाद ,ममता ने कहा, प्रतीक चिह्न पश्चिम बंगाल से संबंधित है न कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जानिये क्या है मामला

बंगाल में वीरभूम का विवाद अभी शांत नहीं हुआ तब तक वर्दी पर जंग छिड़ गई है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि सभी सरकारी स्कूलों के लिए नई वर्दी में एक जैसा नया प्रतीक चिह्न (Logo) पश्चिम बंगाल से संबंधित है न कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) से. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘बिस्वा बांग्ला’ लोगो साबित करेगा कि वर्दी राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई है.

पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नीले और सफेद रंग की एक समान वर्दी होगी, और पोशाक में राज्य सरकार का ‘बिस्वा बांग्ला’ लोगो होगा. जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. फिलहाल सभी स्कूलों की अलग-अलग रंग की वर्दी है.बंगाल स्कूल वर्दी विवाद: सीएम ममता ने बताया 'बिस्वा बांग्ला' लोगो को सरकार  का ब्रांड, कहा टीएमसी से नहीं है कोई लेना देना

इस मुद्दे का पहली बार जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘यह (नई वर्दी) निजी स्कूलों के लिए नहीं है, बल्कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों के लिए है. हम मुफ्त में वर्दी उपलब्ध कराते हैं. लोगो साबित करेगा कि राज्य सरकार ने वर्दी दी है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ”यह सरकार का ब्रैंड है. किसी ने अदालत में जाकर कहा कि यह टीएमसी का लोगो है. मैं अदालती मामले पर टिप्पणी नहीं करना चाहती.” आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग ने पिछले हफ्ते रविवार को जिलाधिकारियों से कहा है कि वे स्कूल की वर्दी को लेकर निर्देशों का पालन करने के बारे में सरकारी स्कूलों से संवाद करें.स्कूल ड्रेस विवाद पर बोलीं CM ममता बनर्जी- 'बिस्वा बांग्ला' सरकार का Logo है,  तृणमूल कांग्रेस का नहीं - cm mamata banerjee says on school dress  controversy biswa bangla is ...

छात्रों को मिलेंगे वर्दी के दो सेट
एक नोटिस में कहा गया है कि एमएसएमई के तहत आने वाले स्वयं सहायता समूह निर्दिष्ट रंगों की वर्दी, लोगो, स्कूल बैग और जूते तैयार करेंगे. इस आदेश के बाद अब पश्चिम बंगाल में सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के स्टूडेंट्स की ड्रेस नीले और सफेद रंग की होगी. प्री प्राइमरी से कक्षा 8वीं तक के लड़कों को एक हाफ पैंट और एक फुल शर्ट मिलेगी. प्री प्राइमरी से दूसरी कक्षा तक की लड़कियों को शर्ट और ट्यूनिक फ्रॉक के 2 सेट मिलेंगे.New Logo On School Uniform Belongs To Government, Not TMC: Mamata - स्कूल  वर्दी पर लगने वाला नया लोगो सरकार से संबंधित है, टीएमसी से नहीं: ममता |  Education News In Hindi

तीन से 5वीं तक की लड़कियों को शर्ट और स्कर्ट के 2 सेट दिए जाएंगे, जबकि कक्षा 6 से 8वीं तक सलवार और कमीज के साथ दुपट्टा दिया जाएगा. इनके भी 2 सेट दिए जाएंगे. इसके अलावा लड़के और लड़कियों की शर्ट की जेब पर बिस्वा बांग्ला का लोगो लगा होगा. छात्रों को जो स्कूल बैग दिए जाएंगे उन पर भी बिस्वा बांग्ला का लोगो होगा. पश्चिम बंगाल सरकार का लोगो भी बिस्वा बांग्ला ही है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

शिमला पहुंचे पीएम मोदी ,रोड शो में भाग लेंगे

News Times 7

उत्‍तराखंड के जोशीमठ जैसा डर नैनीताल पर भी है, ज‍िससे हजारों की आबादी खतरे में

News Times 7

एयर इंडिया, भारत पेट्रोलियम जैसी कंपनियां चाहकर भी क्यों नहीं बेच पा रही सरकार?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़