News Times 7
टेकब्रे़किंग न्यूज़

गूगल पे का ऐलान,अब आप भी मोबाईल से विदेशों से भारत भेज सकेंगे पैसे

टेक्नोलॉजी के दौर मे खुद को अव्वल बनाने की होड मे गुगल पे ने फिर एक बार नया अपडेट अपने ग्राहकों को दिया है, Google Pay के यूजर्स अब अमेरिका से भी भारत और सिंगापुर में पैसे भेज सकेंगे। इसके लिए गूगल पे ने वेस्टर्न यूनियन (Western Union) और Wise के साथ साझेदारी की है। अन्य देशों के लिए यह सुविधा कब जारी होगी, इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा जा रहा है कि Google Pay की यह सुविधा जल्द ही 280 देशों में शुरू होगी।UPI ट्रांजेक्शन को लेकर NPCI ने बनाया नया नियम, गूगल पे और फोन पे जैसी कंपनियों पर पड़ेगा असर | NPCI new rule on limited use of UPI apps google pay phoneगूगल ने अपनी इस नई सेवा के बारे में अपने ब्लॉग में जानकारी दी है जिसमें कहा गया है कि वेस्टर्न यूनियन के जरिए गूगल पे से मुफ्त में अनलिमिटेड पैसे भेजे जा सकते हैं, हालांकि मुफ्त सेवा 16 जून तक ही है। वहीं यदि आप Wise के जरिए पैसे भेजते हैं तो 500 डॉलर तक का पहला ट्रांसफर मुफ्त है। मुफ्त सेवा खत्म होने के बाद प्रति ट्रांजेक्शन कितने पैसे लगेंगे, इसके बारे में गूगल ने नहीं बताया है।Google Pay जल्द ला रहा है पेमेंट का नया ऑप्शन, जानिए कितना खास है आने वाला नया फीचर | Google Pay is testing NFC based payment, know about this new feature -यहां एक और बात ध्यान देने वाली है और वह यह है कि गूगल पे के जरिए अमेरिकी यूजर्स भारत या सिंगापुर के किसी बिजनेस अकाउंट में पैसे नहीं भेज पाएंगे। यह सुविधा सिर्फ परिवार और दोस्तों के लिए ही है। इसके अलावा भारतीय यूजर्स अमेरिका पैसे नहीं भेज सकते हैं।Developments – @dBreakingsयदि आप अमेरिका में हैं और भारत में परिवार के किसी सदस्य या किसी दोस्त को पैसे भेजना चाहते हैं तो आपको पे के बटन पर क्लिक करना होगा और उसके बाद Western Union या Wise में से किसी एक को चुनना होगा। इसके बाद अमाउंट डालना होगा और फिर पेमेंट हो जाएगा। पेमेंट भेजने से पहले पेमेंट रिसीव करने के लिए भी दो विकल्प मिलेंगे जिनमें से आपको UPI या फिर कैश पिकअप में से किसी को चुनना होगा।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

भाजपा के थपड़बाज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भाजपा विधायक और पुलिस को कहा बंधुआ मजदूर

News Times 7

झारखंड में शर्तों के साथ लागू होगी पुरानी पेंशन योजना ,सवा लाख राज्यकर्मियों को मिलेगा लाभ

News Times 7

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यूपी-बिहार वालों के लिए खुशखबरी ,235 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़