News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बंगाल में सांसद से विधायक बने निशिथ प्रमाणिक और जगरनाथ सरकार ने दिया विधायिक पद से इस्तीफा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा उन्हीं लोगों पर दाव लगाने वाली थी जो जीत पाते हैं इसी क्रम में भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपने 4 सांसदों के ऊपर दाव लगाया था लेकिन दो सांसदों के क्षेत्र में बाजी पलट गई और सांसद से विधायक बनने चले दो सांसद विधायकी हार गए वही दो सांसद और अपने क्षेत्र से विधायक का चुनाव जीत गए लेकिन आज वही दो सांसद अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिए हैं, दोनों नेता ने पार्टी के निर्देश पर विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. दोनों ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा है.West Bengal : BJP के MP निशिथ प्रमाणिक और जगन्नाथ सरकार देंगे MLA पद से इस्तीफा, विधानसभा चुनाव में हुए है निर्वाचित |West Bengal: BJP MP Nishith Pramanik and Jagannath Sarkar will

विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद निशिथ प्रमाणिक ने कहा, ‘हमने पार्टी के फैसले का पालन किया है. पार्टी ने फैसला किया है कि हमें अपनी विधानसभा सीटों से इस्तीफा दे देना चाहिए

Advertisement

दरअसल, विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल करने के लक्ष्य से सांसदों और मंत्रियों को उम्मीदवार बनाया था. इनमें से बीजेपी के दो एमपी निशिथ प्रमाणिक और जगन्नाथ सरकार क्रमशः दिनहाटा और शांतिपुर से विधायक निर्वाचित हुए हैं. ऐसे में दोनों नेता विधायक या सांसद किसी एक पद पर ही रह सकते हैं.Nisith was earlier with TMC and was expelled from the party

बीजेपी ने 4 सांसदों को उतारा था चुनावी मैदान में

बीजेपी ने बंगाल के चार सांसदों को चुनाव में उतारा था. इनमें दो जीते हैं और दो हार गए थे. विजेता उम्मीदवार कूचबिहार से निशीथ प्रमाणिक और रानाघाट से जगन्नाथ सरकार एमपी हैं. सवाल यह था कि अगर निशीथ और जगन्नाथ दोनों सांसद के रूप में इस्तीफा देते हैं, तो इन दो लोकसभा सीटों पर फिर से चुनाव होगा.West bengal Chunav 2021: Why BJP Gave Ticket To Babul Supriyo, Locket Chatterjee, Nisith Pramanik, Jagannath Sarkar & Swapan Dasgupta - पश्चिम बंगाल के सियासी रण में अपने ही सांसदों पर दांव

ऐसी स्थिति में राजनीतिक विश्लेषकों का मत है कि विधानसभा चुनाव के परिणामों को देखने के बाद बीजेपी आशंकित है कि इन दो लोकसभा सीटों को फिर से बरकरार रख पाएंगे, क्योंकि 2021 के बाद बंगाल में स्थिति बदल गई है. ममता बनर्जी ने 213 सीटों पर जीत हासिल कर फिर से सरकार बनाई है.

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

झारखंड में नक्सलियों ने मजदूरों को बंधक बना पुलिस भवन को 200 किलोग्राम बम से उड़ाया

News Times 7

संजय सिंह बोले, ‘मैंने करवाई कॉल, लिखवाएं मुकदमा योगी जी

News Times 7

भाजपा में शामिल हुए रामायण के राम

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़