News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़

देश पर कहर बनकर टूटा कोरोना 24 घंटे के दौरान 3,70,188 मामले आए जबकि 3,375 की हुई मौत

रविवार को देशभर में कोरोना वायरस के 3,70,188 मामले सामने आए जबकि 3,375 लोगों की मौत हुई। शनिवार को 3.92 लाख केस सामने आए थे जबकि मौत का आंकड़ा 3700 के करीब चला गया था। पिछले हफ्ते कोरोना वायरस देश पर कहर बनकर टूटा है। इस दौरान 26 लाख से अधिक मामले सामने आए। सात दिनों में जानलेवा वायरस से करीब 23800 लोगों की मौत हुई। इस दौरान शुक्रवार को कुल मामले 4 लाख को पार कर गए। 224 new cases of corona, the doors of the breath are not broken, so the door of the mask is necessary and for the first time 7 deaths. | काेरोना के 224महाराष्ट्र में कोविड-19 के 56,647 नए मामले, 669 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 56,647 नए मामले आए तथा 669 और लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 47,22,401 और मृतक संख्या 70,284 हो गई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान 51,356 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में 6,68,353 उपचाराधीन मरीज हैं। अब तक 39,81,658 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संबंधी 2,57,470 नमूनों की जांच की गई । अब तक कुल 2,76,52,758 नमूनों की जांच की जा चुकी है। कोरोना का कहर : 93 हजार से अधिक मामले, 24 घंटे में 513 मौतेंदिल्ली में कोविड-19 से 407 लोगों की मौत 

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 20,394 नए मामले आए और 407 लोगों की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर घटकर 28.33 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। शनिवार को दिल्ली में 412 लोगों की मौत हुई थी।Jharkhand: people coming from other states must get corona test - झारखंड : त्योहार मना कर दूसरे राज्यों से आने वाले जरूर कराएं कोरोना जांचबुलेटिन के अनुसार दिल्ली में संक्रमण के अब तक कुल 11,94,946 मामले आए हैं जिनमें से 10.85 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से 16,966 लोगों की मौत हुई है। पिछले 13 दिनों में संक्रमण दर 30 प्रतिशत अधिक थी। दिल्ली में शनिवार को संक्रमण दर 31.6 प्रतिशत थी। पिछले 24 घंटे के दौरान 71,997 नमूनों की जांच की गयी। दिल्ली में 92,290 उपचाराधीन मरीज हैं। संक्रमण से 24,444 और मरीज ठीक हो गए।coronavirus india and world latest live updates unlock 6 at 9th november 2020 - महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 3,277 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर
उपचाराधीन मरीजों की संख्या 33 लाख के पार 
देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण रविवार को 3,689 और मरीजों की जान चली गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 33 लाख के पार पहुंच गई है। मरीजों के लिए अस्पताल में बिस्तरों, दवाओं और ऑक्सीजन की गंभीर कमी के बीच बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने की कोशिश में कुछ अन्य राज्यों की तरह हरियाणा और ओडिशा ने भी लॉकडाउन लगा दिया है।Coronavirus india Aur World Wide Ka Live Updates - अंडमान और निकोबार में आज 13 नए COVID19 मामले और 15 रिकवरियां दर्ज़ की गई। केंद्र शासित प्रदेश में अब कुल कोरोना मामलोंकोविड-19 की स्थिति के प्रभावी प्रबंधन के लिए मानव संसाधन बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न उपायों की समीक्षा की और कई संभावित कदमों पर चर्चा की गई जिसमें चिकित्सा व नर्सिंग कोर्स पास कर चुके छात्रों को महामारी में ड्यूटी करने के लिये प्रोत्साहित करना भी शामिल था।कोरोना का कहर जारी: बीते 24 घंटे में 370188 मामले, 3375 लोगों की मौत | Trending Indian Newsवहीं अंतरराष्ट्रीय सहायता का पहुंचना भी लगातार जारी हैं। फ्रांस, ताईवान, उज्बेकिस्तान और बेल्जियम की तरफ से भेजे गए ऑक्सीजन संयंत्र समेत अन्य चिकित्सीय आपूर्ति यहां पहुंचीं।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

नवादा मे राहुल और तेजस्वी की साझा रैली, कहा प्रधानमंत्री ने झूठ बोलकर सेना का किया अपमान

News Times 7

कांग्रेस विधायक का नीतीश कुमार को खुला खत , शराबबंदी खत्म करें कमाई से खोलें कारखाने

News Times 7

दो बच्चों की मां को 16 साल की लड़की से हुआ प्यार किया समलैंगिक विवाह ,जानिये कहा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़