News Times 7
स्वस्थ

शरीर मे प्रतिरधक क्षमता बढाने के लिए चाय मे मिलाऐ ये चीज, कोरोना को मात देने मे कर सकता हैं मदद

कुछ ऐसी नैचुरल चीजें हैं जिनका सेवन करने से इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग हो सकता है. इम्यूनिटी हमें कई तरह के संक्रमण, फ्लू और वायरस से बचाती है. अगर आप रोजाना चाय पीते हैं तो आप अपनी चाय को भी इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक (Immunity Booster Drink) के रूप में बना सकते हैं. चाय में कुछ चीजें मिलाकर आप न सिर्फ इसको हेल्दी बना सकते हैं बल्कि इसका सेवन कर आप इम्यून सिस्टम को भी बेहतर कर सकते हैं.tea to boost immunity against corona: Tips To Prevent Corona: इस खास गुण के  चलते कोरोना से बचाएगी आसाम के बागानों की चाय! - assam black tea can save us  from coronavirus
चाय में ऐसे करें बदलाव
आपको रोजाना अपनी चाय में कुछ चीजें मिलानी हैं जिससे न सिर्फ यह हेल्दी हो सकती है बल्कि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भी काफी कारगर साबित हो सकती है. अगर आप सोच रहे हैं कि इम्यूनिटी को एक दिन में बढ़ाया जा सकता है तो यह मुमकिन नहीं है इसके लिए नियमित रूप से प्रयास की जरूरत होती है. इम्यूनिटी बढ़ाने में फायदेमंद चाय महीनो तक बीमार नहीं पड़ोगे - Immunity  booster drink | Immunity tea - YouTubeअपनी लाइफस्टाइल में कुछ जरूरी बदलाव करने होते हैं. ऐसे में आप अपनी चाय में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं. चाय में अदरक, शहद या गुड़ डाल सकते हैं लेकिन दो ऐसी खास चीजें हैं जिन्हें एक कप चाय में मिलाने से कमाल का फायदा हो सकता है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो चीजें.भाप लेना मददगार - कोविड19: आयुष मंत्रालय ने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने  के बताये हैं ये 10 उपाय | ET Hindi
मुलेठी

मुलेठी का इस्तेमाल आयुर्वेद में कई तरह के रोगों से लड़ने के लिए किया जाता है. अगर आप इस कमाल की चीज को अपनी रोजाना की चाय में मिलाएंगे तो आपको इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिल सकती है. मुलेठी में इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने वाले कई तरह के गुण मौजूद हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.कोरोना के बढ़ते संकट के बीच पीएम मोदी ने लोगों से क्यों की है गर्म पानी  पीने की अपील? - कोरोना का मुकाबला करें | ET Hindi आयुर्वेद में इसे औषधि की तरह इस्तेमाल किया जाता है. यह न सिर्फ सर्दी-जुकाम जैसी परेशानियों को दूर करती है बल्कि गले और रेस्पिरेटरी सिस्टम को भी ठीक करने में मदद कर सकती है. मुलेठी में एंटी वायरल और एंटी ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो इम्यूनिटी को बूस्ट कर सकते हैं.how to make kadha at home to boost immunity and know how ayurveda helps to  fight against coronavirus covid19 | असरदार काढ़ा बनाने के लिए मसालों का सही  अनुपात जरूरी वरना नुकसान

लौंग

Advertisement

क्या आप जानते हैं कि लौंग को चाय में मिलाने से आपको काफी फायदा हो सकता है. लौंग वाली चाय पीने से आपको इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिल सकती है. इससे न सिर्फ आपकी चाय में फ्लेवर आ सकता है बल्कि यह एंटी वायरल और एंटी ऑक्सीडेंट से भी भरपूर हो सकती है. लौंग शरीर में मौजूद कंजेशन को खत्म करने में मदद करती है.

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

केजरीवाल सरकार राजधानी के अलग-अलग इलाकों के ल‍िए 11 नए अस्‍पतालों का करा रही है न‍िर्माण ,10 हजार बेड्स की होगी व्‍यवस्‍था

News Times 7

ऑक्सीजन लेवल में सुधार और फेफड़ों को रखना है स्वस्थ तो ले तुलसी और लैंग का ये मिश्रण

News Times 7

हाथों को सॉफ्ट और रिंकल फ्री रखने के लिए बनाएं कैरेट व कोकोनट हैंड मास्क

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़