आज उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांसदों के साथ बैठक शुरू हो चुकी है ,जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के 40 सांसदों के साथ चर्चा कर रहे हैं। नाश्ते के दौरान होने वाली इस बैठक में लोकसभा व राज्यसभा के सांसद प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके बाद वह उत्तराखंड के सांसदों से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के उद्दघाटन के बाद भाजपा के मुख्यमंत्रियों के साथ भी बैठक की थी। गौरतलब है कि इन दोनों राज्यों में अगले साल के शुरू में विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान पीएम दोनों राज्यों के सांसदों को चुनाव के संदर्भ में कुछ खास हिदायत देंगे। सत्र के दौरान पीएम गोवा और पंजाब के सांसदों के साथ भी बैठक करेंगे।