News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

कोरोना को भारत मे रोकने मे नाकाम रही मोदी सरकार पर बरसी विदेशी मिडीया, बोली मोदी की अति आत्मविश्वास..

मौजूदा समय में दिल्ली हाईकोर्ट समेत दूसरे राज्यों के हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कोरोना से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है। वहीं विदेशी मीडिया में मोदी सरकार की नीतियों और महामारी से निपटने के तरीकों की आलोचना की गई है।प्रधानमंत्री जी! 'धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा'आप पर भी चरितार्थ होता हैइन याचिकाओं की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कई बार केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के खिलाफ सख्त टिप्पणी की है और फटकार भी लगाई है। हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार की नीतियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि जैसे केंद्र सरकार चाहती है कि लोग मरते रहें।मोदी की 'आंदोलनजीवी'टिप्पणी की कड़ी आलोचना, नेताओं ने कहा- आंदोलन से ही मिली थी आज़ादी

दिल्ली हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी
बता दें कि कोविड-19 के उपचार में रेमडेसिविर के इस्तेमाल को लेकर नए प्रोटोकॉल के मुताबिक केवल ऑक्सजीन पर आश्रित मरीजों को ही यह दवा दी जा सकती है। इस पर न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने केंद्र सरकार से कहा कि यह गलत है। ऐसा लगता है दिमाग का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं हुआ है। अब जिनके पास ऑक्सीजन की सुविधा नहीं है उन्हें रेमडेसिविर दवा नहीं मिलेगी। ऐसा प्रतीत होता है कि आप चाहते हैं लोग मरते रहें। कोरोना महामारी, देश-दुनिया सतर्क - BBC News हिंदी
कई विदेशी मीडियो ने मोदी सरकार की योजनाओं की आलोचना की
जब देश में कोरोना का ग्राफ चढ़ रहा था, उस समय प्रधानमंत्री मोदी समेत कई राजनेता विधानसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज करने के लिए रैलियां कर रहे थे। केंद्र या राज्य सरकारों के लिए उस समय बढ़ते कोरोना या ऑक्सीजन की सप्लाई को सुनिश्चित करना अहम नहीं था, बल्कि विरोधी पार्टियों के नेताओं पर आरोप लगाना और बड़े-बड़े मैदानों में भीड़ जुटाना, यही प्राथमिकता थी। यही वजह रही कि देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा। इस बीच विदेशी मीडिया ने मोदी सरकार की महामारी से निपटने की योजनाओं की जमकर आलोचना की। आइए जानते हैंCORONAVIRUS Crises; Narendra Modi Govt Targeted By BBC New York Times And World Media | ओवर कॉन्फिडेंस और गलत फैसलों से हालात बिगड़े, पढ़िए टॉप-5 विदेशी मीडिया हाउस ने क्या लिखा -

प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन की टिप्पणी
टाइम मैगजीन ने पीएम मोदी को कोरोना की लड़ाई में नाकाम बताया। इस लेख में प्रधानमंत्री मोदी समेत पूरे मंत्रिमंडल पर सवाल उठाए गए और यह भी कहा गया कि भारत में टीकाकरण की रफ्तार धीमी हो गई। एक दूसरे लेख में बताया गया कि भारत में कोरोना अब नियंत्रण के बाहर है। लेख में दिल्ली के स्थानीय लोगों के हवाले से छापा गया है कि इससे पहले इतने शवों को एक साथ जलते नहीं देखा है।द ऑस्ट्रेलियन' ने भारत में कोरोना की दूसरी लहर के लिए मौजूदा सरकार को कहा जिम्मेदार, भारतीय उच्चायोग ने किया पटलवार

Advertisement

अमेरिकी अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’
CORONAVIRUS Crises; Narendra Modi Govt Targeted By BBC New York Times And World Media | ओवर कॉन्फिडेंस और गलत फैसलों से हालात बिगड़े, पढ़िए टॉप-5 विदेशी मीडिया हाउस ने क्या लिखा -। सरकार के गलत फैसलों की वजह से भारत की यह स्थिति हुई है, जबकि पहले साल में लॉकडाउन लगाकर भारत ने काफी हद तक काबू पा लिया था।Great Farmer (@I_am_Anil_Tyagi) | Twitter

ब्रिटेन का अखबार ‘द गार्जियन’
द गार्जियन ने भारत में फैले कोरोना संक्रमण पर पीएम मोदी को घेरा। अखबार में अपने लेख में लिखा कि पीएम मोदी की अति आत्मविश्वास की वजह से ही भारत में जानलेवा कोविड-19 की दूसरी लहर रिकॉर्ड स्तर पर है। CORONAVIRUS Crises; Narendra Modi Govt Targeted By BBC New York Times And World Media | ओवर कॉन्फिडेंस और गलत फैसलों से हालात बिगड़े, पढ़िए टॉप-5 विदेशी मीडिया हाउस ने क्या लिखा -

ऑस्ट्रेलिया का अखबार ‘ऑस्टेलियन फाइनेंशियल रिव्यू’
इस अखाबर के मशहूर कार्टूनिस्ट डेविड रोव का एक कार्टून सोशल मीडिया पर तेजी से फैला। इस कार्टून में एक पस्त हाथी जमीन पर पड़ा है, जिसकी पीठ पर सिंहासन लगाकर पीएम मोदी बैठे हैं।

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement

Related posts

जम्मू कश्मीर में बीजेपी के नेताओं को आतंकीयो ने मौत के घाट उतारा

News Times 7

छपरा में गंगा मचा रही है कोहराम, 24 घण्टे में 30 घर समां गए गंगा की गोद में

News Times 7

45 साल की दोस्ती का स्मारक यूक्रेन वासियों ने ढहाया,जंग से हुए है आहत , देखिए फोटोज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़