News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़श्रद्धांजलि

टूट गई वाराणसी संगीत घराने की बेमिसाल जोड़ी ,पद्मभूषण पंडित राजन मिश्र का आज निधन

पने समधुर आवाज से वाराणसी की संगीत परंपरा को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले पंडित राजन मिश्र नहीं रहे. राजन-साजन मिश्र के नाम से मशहूर यह संगीतकार जोड़ी आज टूट गई. पंडित राजन मिश्र का आज कोरोना की वजह से दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया. पंडित राजन मिश्र के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है.पद्मभूषण पंडित राजन मिश्रा का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

सलीम मर्चेंट ने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल दहला देने वाली खबर – पद्म भूषण श्री राजन मिश्रा जी आज हमें छोड़ कर चले गए। दिल्ली में कोविड की वजह से उनका निधन हो गया। वह बनारस घराने के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक थे और दो भाइयों की जोड़ी पंडित राजन साजन मिश्रा में से एक थे। परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।” pair of Rajan-Sajan Mishra broke carrying forward 400 years of tradition -  टूट गई राजन-साजन मिश्र की जोड़ी, 400 साल की परंपरा को आगे बढ़ाया

पद्म भूषण पंडित राजन मिश्रा को कोरोना संक्रमण के अलावा हृदय से जुड़ी समस्याएं भी थीं. उन्हें गंभीर हालत में रविवार को दिल्ली के सेंट स्टीफेंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोशल मीडिया पर कुछ संगीतप्रेमियों ने उनके इलाज के लिए बेड और ऑक्सीजन की मदद मांगी थी. बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें सेंट स्टीफेंस अस्पताल में भर्ती कराया जा सका था.दुखदः टूट गई राजन-साजन की जोड़ी, पद्म भूषण पंडित राजन मिश्रा का कोरोना से  निधन - Entertainment News: Amar Ujala

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पंडित राजन मिश्र का निधन हृदय गति रुकने से बताया जा रहा है.बनारस घराने से ताल्‍लुक रखने वाले राजन मिश्रा ख्‍याल शैली के भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक थे। इन्हें सन 2007 में भारत सरकार द्वारा कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। उन्होंने 1978 में श्रीलंका में अपना पहला संगीत कार्यक्रम दिया और इसके बाद उन्होंने जर्मनी, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, नीदरलैंड, यूएसएसआर, सिंगापुर, कतर, बांग्लादेश और दुनिया भर के कई देशों में प्रदर्शन किया।Renowned Singer Padmabhushan Pandit Rajan Mishra Of Banaras Gharana Dies  From Corona - बनारस घराने के सुप्रसिद्ध गायक पद्मभूषण पंडित राजन मिश्र का  कोरोना से निधन - Amar Ujala Hindi News Live
राजन और साजन मिश्रा की जोड़ी थी प्रसिद्ध
राजन और साजन मिश्रा दोनों भाई थे और साथ में ही कला का प्रदर्शन करते थे। दोनों भाइयों ने पूरे विश्व में खूब प्रसिद्धी हासिल की। पंडित राजन और साजन मिश्रा का मानना था कि जैसे मनुष्य का शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है, वैसे ही संगीत के सात सुर ‘सारेगामापाधानी’ पशु-पक्षियों की आवाज से बनाए गए हैं।Padma Bhushan Pandit Rajan Mishra Corona and Heart attack admitted in delhi  hospital पद्मभूषण पंडित राजन मिश्रा की तबीयत खराब, अस्पताल में कराए गए भर्ती वहीं कुछ वर्षों पहले दोनों भाइयों ने कहा था कि आपदा के लिए प्रकृति नहीं हम जिम्मेदार हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि हर इंसान को अपनी मानसिकता बदलनी ही होगी और प्रकृति का साथ देना होगा।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

आरा नगर के उजियार टोला मे दूषित पानी से लगा गंदगी का अंबार ,डायरिया से लोग प्रभावित, सामाजिक कार्यकर्ता क्यामुद्दीन अंसारी ने किया दौरा

News Times 7

रांची-7: 29 बजे धौनी ने क्यों लिया संन्‍यास, कहीं यह तो नहीं असली कारण?

News Times 7

RTO के झंझट से मुक्ति, किसी भी राज्य के गाडीयों को कही भी ले जाना आसान, नही कराना होगा री रजिस्ट्रेशन जानिए कैसे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़