नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग में कथित रूप से हुए घोटाले में सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम मंगलवार को दिल्ली सहति 30 जगहों पर छापे मारी कर रही है. हालांकि इस मामले में सीबीआई की एफआईआर में आरोपी नंबर एक बनाए गए दिल्ली के आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर फिलहाल छापेमारी नहीं हुई है. ऐसे में आप ने इसे मनीष सिसोदिया को जांच एजेंसी से मिली क्लीनचिट करार दिया है.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज पता चला कि ED ने कई जगहों पर रेड मारी. मनीष सिसोदिया के घर के बाहर चैनल खड़े थे, लेकिन ED उनके घर नहीं आई. इसका मतलब मनीष जी को CBI के बाद आज ED ने भी क्लीन चिट दे दी है.’
आप नेता ने इसके साथ ही दावा किया कि ‘अब वो कहीं भी रेड मारे, लेकिन ये साफ़ है कि मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ इनको कुछ नहीं मिला, इसलिये उनको क्लीन चिट दे दी है. अब जब मनीष के खिलाफ कुछ नहीं मिल रहा है तो इनके हाथ पैर ठंडे पड़ गए हैं.’
उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी के घर पर ही ईडी नहीं गई, मतलब दूल्हे के घर ही बारात नहीं गई. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया, ‘ईडी ने दूल्हा बदल दिया क्या? BJP वाले इतने दिनों से कह रहे हैं कि मुख्य आरोपी मनीष सिसोदिया, लेकिन उनके घर ही ईडी नहीं गई.’
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि अगर ईडी आगे उनके घर गई तो फिर वे ईडी में भी किसी की आत्महत्या कराएंगे. उनपर दबाव बनवाएंगे. उन्होंने कहा, ‘मनीष जी को फंसाने के लिए अपने अफसर पर इतना दबाव बनाया कि उस अफसर आत्महत्या कर ली. बाद में खारिज किया कि इस केस पर काम ही नहीं कर रहे थे.’