News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

कोरोना काल में बेरोजगारी से जूझ रहे दिल्ली के मजदूरों को केजरीवाल सरकार ने दी बड़ी राहत ,1 लाख से ज्यादा के खाते में 5-5 हजार रुपये डाले

कोरोना काल में बेरोजगारी से जूझ रहे दिल्ली के मजदूरों को केजरीवाल सरकार ने दी बड़ी राहत ,1 लाख से ज्यादा के खाते में 5-5 हजार रुपये डाले ,निर्माण कार्य पंजीकृत श्रमिकों को 5-5 हजार रुपये की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी। कुल 2,10,684 निर्माण श्रमिकों को ये राशि प्रदान की जाएगी। दिल्ली सरकार ने पिछले दिनों निर्माण श्रमिकों के लिए 52.88 करोड़ रुपये जारी किए थे। ऑटो रिक्शा, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों को 5000 रुपये देगी दिल्ली सरकार,  कैबिनेट से प्रस्ताव पारित - delhi government will provide rs 5000 each for  auto rickshaw taxi phatphat sewa ...दिल्ली सरकार के अधिकारियों के अनुसार सरकार की ओर से अबतक 1,05,750  श्रमिकों के बैंक खातों में 52.88 करोड़ रुपयों की सहायता राशि दी जा चुकी है, बाकी सभी को भी आने वाले दिनों में ये सहायता राशि भेज दी जाएगी।लॉकडाउन: लॉकडाउन में ₹5,000 की राहत पाने के लिए दिल्ली सरकार के पास आये 1.6  लाख आवेदन | ET Hindi

इसके अलावा प्रवासी, दिहाड़ी और निर्माण कार्यो में लगे श्रमिकों की अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए दिल्ली के सभी जिलों के स्कूलों और कंस्ट्रक्शन साइट्स पर फूड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर भी शुरू किया गया है। इन डिस्ट्रीब्यूशन सेंटरों में करीब 7000 खाने के पैकेट बांटे गए हैं। कंस्ट्रक्शन मजदूरों को फिर 5000 रुपये देगी केजरीवाल सरकार, ऐसे करें  रजिस्ट्रेशन - cm arvind kejriwal launched web portal registered  construction workers 5000 rupees laborers delhi govt news ...

दिल्ली सरकार अगले 2-3 दिनों में निर्माण श्रमिकों के लिए एक हेल्पलाइन जारी करेगी। जहां किसी भी निर्माण श्रमिक जो बोर्ड के साथ पंजीकृत है या नहीं भी है उन्हें फूड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटरों, बेड की उपलब्धता, दवाओं और किसी भी अन्य समस्या के बारे में पर्याप्त जानकारी दी जाएगी।दिल्ली सरकार ने एक लाख से ज्यादा के खाते में 5-5 हजार रुपये डाले, कुल 2.10  लाख

Advertisement

दिल्ली सरकार ने कोरोना संकट के समय में प्रवासी, दिहाड़ी और निर्माण श्रमिकों के लिए यह पहल की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने श्रमिकों और प्रवासियों से अपील की है कि वो दिल्ली न छोड़े क्योंकि दिल्ली सरकार उनके लिए सभी प्रकार की सहायता सुनिश्चित कर रही है।कंस्ट्रक्शन उद्योग से जुड़े 40 हजार मजदूरों के खाते में मई में फिर इतने  रुपये देगी केजरीवाल सरकार - lockdown covid19 arvind kejriwal government  will give 5000 rupees money to ...

उल्लेखनीय है कि पिछले साल पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की संख्या करीब 55 हजार थी, इन्हें पिछले वर्ष भी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार की तरफ से 5-5 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई थी। मेगा रेजिस्ट्रेशन ड्राइव चलाने के बाद बड़ी संख्या में श्रमिकों का पंजीकरण हुआ। दिल्ली में फिलहाल 1 लाख 72 हजार पंजीकृत निर्माण श्रमिक हैं।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

चिराग पासवान के बागी तेवर ,जेडीयू के खाते में आधी से ज्यादा सीटें

News Times 7

मोदी का लालू पर आरोप जेल से रच रहे हैं सरकार गिराने की साजिश,विधायकों को फोन कर मंत्री पद का दे रहे हैं लालच

News Times 7

पंजाब का चढ़ा सियासी पारा ,केजरीवाल कल जाएंगे पंजाब ,एक बड़े चेहरे के आप में शामिल होने की उम्मीद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़